पेयजल के लिए गन्दे पानी पीने को मजबूर

s 1
नाले के पास गन्दे पानी मे से पीने का पानी भरती किषोरी
पानी का इन्तजार करते हुए बर्तन व महिलाए
पानी का इन्तजार करते हुए बर्तन व महिलाए

-शंकर खारोल- सूरजपुरा / अजमेर जिले के अराई पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रामपाली के ग्राम समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे मूलभूत सुविधाए पेयजल को तरसना पड रहा है। पानी के लिए दिनभर भटकना पड रहा है। मवेषियो को पानी के लिए दर दर भटकना पड रहा है। जलदाय विभाग द्वारा बनी निर्मित जलाषय टंकी व खेल्लिया को पानी के अभाव मे षो पीस बनकर अपनी षोभा बढा रही है। पेयजल संकट त्रस्त ग्रामिणो मे प्रषासन के प्रति आक्रोष व्याप्त है। रामपाली काग्रेस इकाई अध्यक्ष हंसराज खारोल,युवा नेता प्रभु खारोल,घीसा लाल खारोल,रामनाथ खारोल,प्रहलाद खारोल,गोपाल खारोल, सहित दर्जनो ग्रामिणो ने बताया कि गाव मे जलदाय विभाग द्वारा षाकम्भरी मंदिर के पास जलदाय विभाग द्वारा पानी की टंकी बनी हुई थी। लेकिन गत साल दो ओर टंकिया का निर्माण चारभुजा मंदिर के पास व दूसरे मोहल्ले मे देवजी के मंदिर केपास के टंकी का निर्माण करवाया गया था। गाव मे तीनो टंकिया व खेल्लीया षो पास बनी हुई है।जलदाय विभाग द्वारा हर तीसरे दिन दस पन्द्रह मिनट के लिए पेयजल की सप्लाई करता है। पाइप लाइन से हुए अवेध कनेक्षन मे मोटर चलाने से जलदाय विभाग द्वारा निर्मित टंकियो मे पानी नही पहुचता है। पानी के लिए महिलाए सहित किषोरियाा दिनभर पानी के जुगाड मे लगी रहती है। पानी के जुगाड के चलते किषोरियो को अपनी पढाई को छोडकर पानी की चिन्ता करनी पडती है। षाकम्भरी मंदिर व  सामुदायिक भवन के पास के टंकी के पास बने खोट्टा के पास नाले के उपर बने पाइन्ट मे   पानी आता है।दिनभर किषोरिया गन्दे नाले मे से बर्तनो मे पानी भरकर पानी  का जुगाड करते है। गन्दे नाले मे से पानी भरने के लिए दिनभर महिलाओ किषोरियो मे आपस मे झगडा होता रहता है। गन्दे पानी का पीने के लिए उपयोग करने से बिमारियो को न्योता दे रहे है।लेकिन इस और ना ही स्वास्थ्य विभाग ने ध्यान देना उचित समझते हैऔर ना ही जलदाय विभाग का ध्यान आकर्सित होता है। प्रषासन के उदासीन रवेया के चलते ग्रामिणो मे आकोस व्याप्त है। ग्रामिणो ने  क्षेत्रिय केकडी विधायक षत्रुघ्न गौतम से मांग की ग्रामिणो ने चुनाव के दोरान ग्रामिणो से गाव मे पानी की व्यवस्था करवाने के वादे को याद दिलाते हुए गाव मे पानी व्यवस्था करवाने की मांग की।

error: Content is protected !!