अजमेर। वरिष्ठ पत्रकार एवं अनेक पत्रकारिता संगठनों से जुड़े श्री नारायण दास सिंधी का रविवार की रात्रि को अजमेर में निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार दयानंद शमशान स्थल पहाडगंज पर किया गया जिसमें अनेक पत्रकार मौजूद थे। श्री नारायण दास अजमेर लोकसभा चुनाव से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार भी है।