पूर्व व अन्यत्र सेवा का लाभ सभी पात्र महाविद्यालय शिक्षकों को दिया जायेगा
इस सम्बन्ध में वित्त विभाग के साथ सैद्धान्तिक सहमति बन गई है। यह
घोषणा आज शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ ने रूक्टा राष्ट्रीय के
प्रतिनिधि मण्डल के साथ सम्पन्न हुई उच्च स्तरीय वार्ता में की। शिक्षा मंत्री
श्री सर्राफ ने अधिकारियों को महाविद्यालय शिक्षकों का पदनाम बदलकर
असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोशियेट प्रोफेसर करने में आ रही बाधा को
दूर करने के निर्देश भी दियंे। प्रतिनिधि मण्डल के साथ हुई वार्ता में
पी.एच.डी. के दोहरे लाभ से सम्बन्धित प्रकरण को पुनः नवीन परिप्रेक्ष्य में
वित्त विभाग को भिजवाने का निर्णय भी लिया गया। वार्ता के अन्य विषयों
में आर.वी.आर.ई.एस. शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने,
विश्वविद्यालय परीक्षा पारिश्रमिक बढाने, निदेशक पद पर कॉलेज शिक्षक को
नियुक्त करने, चयनित वेतनमान संतोषजनक ए.सी.आर.के आधार पर देने,
सी.ए.एस.का लाभ उत्तरव्यापी प्रभाव से देकर शीध्र स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
करने सहित अन्य लम्बित विषये शामिल थें। डॉ.राधाकृष्णन शिक्षा संकूल
में सम्पन्न हुई इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा श्री श्याम एस.अग्रवाल,
प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा श्री राजीव स्वरूप, अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज
शिक्षा श्री बी.एल.कन्दोई, संयुक्त निदेशक(कार्मिक) कॉलेज शिक्षा श्री अनूप
श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक(योजना एवं समन्वयक) कॉलेज शिक्षा श्री
सी.एम.खटीक सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। रूक्टा राष्ट्रीय के प्रतिनिधि
मण्डल में शैक्षिक महासंध के महामंत्री प्रो.जे.पीसिंधल, रूक्टा राष्ट्रीय के
प्रदेश महामंत्री डॉ.नारायण लाल गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ.ग्यारसी लाल
जाट, संभाग संगठन मंत्री डॉ.नन्दसिंह नरूका शामिल थें।
-डॉ.नारायण लाल गुप्ता