अजमेर, मीनू मनोविकास मन्दिर इनक्लूसिव स्कूल चाचियावास संचालित राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, अजमेर के सामान्य एवं विशेष आवशयकता वाले बच्चों ने ’’वार्षिक उत्सव’’ बड़ी धुमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. अमित जोशी, विशिष्ट अतिथी श्री प्रदीप जी, एवं अभिभावक श्री जितेन्द्र जैन, श्री सागरमल कौशिक अधिशाषी सचिव, श्रीमती क्षमा काकड़े कौशिक, मुख्य कार्यकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान छात्र फाल्गुन चौहान एवं शुभम जैन, मिनाक्षी केवलरमानी, टिन्वकल, खुशी एवं सोलानी एण्ड पार्टी ने साढ़ा दिल भी तू……., देश रंगीला………, ओ राधा तेरी चुनरी, अस्सी कली का लहंगा पर मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। वार्षिक उत्सव के समापन के दौरान मुख्य अतिथी डॉ. जोशी ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रति सहानूभूति नहीं बल्कि सहयोग की भावना रखने का संदेश दिया मुख्य कार्यकारी महोदया ने उदबोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव/अभिभावक बैठक का उद्देश्य यह होता है कि छात्र के साथ शिक्षक द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी अभिभावकांे को मिलती रहे। जिससे शिक्षक एवं अभिभावक दोनों मिलकर छात्र के सर्वोगीण विकास में भागीदार बने। इस अवसर पर शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र के छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित किया।
Rajasthan Mahila Kalyan Mandal
“Vishawamitra Ashrma”
Village Chachiyawas, Via Gagwana
Distt. Ajmer (Rajasthan) India
Ph. No. 0145-2794481, Fax No. 0145-2794482
(M)09829140992