पुष्कर, उम्मीद-दी रे ऑफ होप संचालित राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास का प्रथम वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में स्पेन से आये समुद्रा तथा जिओन मुख्य अतिथि थे। संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक ने मुख्य अतिथि तथा अभिभावकों एवं बच्चों का स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र जमील तथा छात्रा राधिका ने प्रथम सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी जिससे अभिभावक व अतिथियों ने बहुत सराहा। इसके पश्चात् जीतू ने भी एक रंगारंग प्रस्तुति दी।
संस्था की मुख्य कार्यकारी द्वारा पुष्कर मन्दिर के ट्रस्टी श्री अनन्त प्रसाद गनेरीवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्हांेने स्कूल हेतु पुराना रंगजी मन्दिर में स्थान उपलब्ध करवाया जिसमें 18 बच्चे नियमित रूप से जुडे़ है तथा गृह आधारित कार्यक्रम में 40 बच्चों को कार्यक्रम दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती पद्मा चौहान द्वारा समुद्रा व जिओन जो स्पेन से आये है जो पिछले एक माह से बच्चों के साथ फिजियोथैरेपी तथा दैनिक जीवन में क्रियाकलाप सिखाने में जो कार्य कर रहे है उनका धन्यवाद दिया। इसके अतिरिक्त अध्यापक श्रीमती साधना बशीवान एवं श्री रमेश ने अभिभावकों को प्रगति रिपोर्ट प्रदान की। इस कार्यक्रम का संचालन गुलशन शर्मा ने किया।