सूरजपुरा में मनाई भाजपा की जीत की खुशी

surajpura news-शंकर खारोल– सूरजपुरा / नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा की उतिहासिक जीत का जष्न कस्बे क्षेत्र के भाजपाइयो ने एक दूसरे को मिठाई बाटकर मनाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे क्षेत्र के प्रतापपुरा,अजगरा,अजगरी,रामपाली,बिलिया, ताजपुरा,छापरी,सहित दर्जनो गावो मे भाजपाइयो ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के 25 मिषन के तहत प्रदेष मे लोकसभा चुनाव मे एतिहासिक जीत व अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी सावर लाल जाट के जीत पर कार्यकताओ ने एक दूसरे को मिठाई बाटकर आतिषबाजी कर खुषी मनाई।लोकसभा चुनाव के परिणामो को लेकर गा्रमिण,बच्चे व महिलाए सहित सुबह से ही मतगणना को लेकर सुबह से ही टी वी चेनल मे ही देखते नजर आए ।सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता उत्साह के साथ ही समाचार की खबरो पर नजर जमाए नजी आए वही कागेसी काय्रकताओ का दोपहर बाद चुनाव परिणामो मे भाजपा के पक्ष मे परिणामो का देखते हुए समाचारो से परहेज करने लगे। वही चुनाव परिणामो मे भाजपा की एतिहासिक जीत को लेकर कार्यकर्ता चाय की थडियो पर जमकर मोदी के नारे बाजी करते हुए जमकर हर्सजताया।
मषुमक्खी ने जमकर किया परेषान,थडियो से भागने लगे ग्रामिण,
सूरजपुरा षंकर खारोल न्यूज सर्विस 16 मई2014 अजमेर कोटा राजमार्ग पर स्थित सूरजपुरा चोराहा पर मधुमक्ख्यिो के आक्रमण से थडियो पर बेठे ग्रामिणो सहित राहगीरो को परेषानी का सामना करना पडा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह साढे दस बजे मधुमक्खियो से आने से ग्रामिणो को परेषानी का सामना करा पडा ।मधु मक्खियो से बचने के लिए ग्रामिणो को चाय की थडियो को छोडकर इधर उधर भागते हुए व दुकानो के अन्दर घुसना पडा। हालाकि मधुमक्खियो ने लोगो को डंक तो नही मारा लेकिन लोगो को बचाव का जतन करते हुए देख गया। मधुमक्खियो के आगमन से नुकषान तो नही उढाना पडा लेकिन लोकसभा के चुनावो के परिणामो को देखने बेढे लोगो को पेषानी का सामना करते हुए दुकानो के अन्दर बेढकर देखना पडा। दोपहर बारह बजे तक मधुमक्खियो का प्रभाव रहा।

error: Content is protected !!