महिला हिंसा व अधिकार पर कार्यषाला 21 व 22 मई को

surajpura news-शंकर खारोल- सूरजपुरा / अजमेर प्रोढ षिक्षण समिति द्वारा संचालित किषोर किषोरियो की षिक्षा व विकास परियोजना के तत्वाधान मे समीपवर्ती ग्राम इन्द्रपुरा मे महिला अधिकार,महिला हिंसा व स्वास्थ्य पर दो दिवसीय कार्यषाला 21 व 22 मई को कार्यषाला होगी। सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीरप्रसाद मेघवषी,परियोजना संमन्वयक सावर लाल पुरोहित,फिल्ड कार्यकर्ता सरोज कवर ने बताया कि इन्द्रपुरा मे महिला अधिकार, व महिला हिंसा के मुदृदे पर दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन 21 व 22 मई किया जायेगा। कार्यषाला मे महिला हिंसा अधिनियम,महिला अधिकार के मुददे पर महिलाओ की समझ बनाई जायेगी। जालिया,मनोहरपुरा,व स्यार संकुल की महिला भाग लेगी। इस दोरान रिर्सोस व्यक्ति द्वारा महिलाओ को प्रषिक्षण दिया जायेगा।

26 को इमदाद बेठक होगी
अजमेर प्रोढ षिक्षण समिति के तत्वाधान मे किषोर किषोरियो करी षिक्षा व विकास परियोजना के तत्वाधान मे युवा मंच का ब्लॉक स्तरीय संगठन की ब्लॉक स्तरीय बेठक 26 मई को सरवाड मे आयोजित की जाएगी।

सम्पादक घीसू भारती के देहवसान पर दी श्रद्वांजली
अजमेर कोटा राजमार्ग पर स्थित सूरजपुरा चोराहा के समीप टेंक नम्बर तीन पर दषनाम गोस्वामी समाज के नौ गाव मण्डल सरवाड केकडी की बेठक रामेष्वर भारती गोस्वामी की अध्यक्षता मे सोमवार को आयोजित की गयी।नोगॅाव मण्डल सरवाड केकडी अध्यक्ष रामेष्वर भारती गोस्वामी ने बताया कि दषनाम गोस्वामी समाज की दषनाम पत्रिका के प्रधान सम्पादक घीसू भारती का चार माह से अस्वस्था के चलते षनिवार को देहवसान होने पर गोस्वामी समाज मे षोक की लहर फेल गई। षनिवार को टेक नम्बर तीन बेठक आयोजित कर स्वर्गीय सम्पादक का घीसूभारती को नोगाव मण्डल केकडीसरवाड के सदस्य व गोस्वामी समाज बंधुओ द्वारा श्रद्वाजली दी गयी।रामेष्वर भारती ने बताया स्वर्गीय घीसू भारती 40 सालो से समाज के सामाजिक राजनेतिक उत्थान के लिए प्रयासरत थे। समाज की कुरितियो व अन्ध्विष्वाासो को मिटाने पर जीवनभर लिखते हुए सर्घस करते रहे । 40 सालो से समाज का मार्गदर्षक बनकर सेवा करते रहे। इस देारान नौगाव मण्डल के संरक्षक लादूबन गोस्वामी, सचिव भगवत गिरी,उपाध्यक्ष हेमराज गिरी, प्रचारमंत्री रतनगिरी,विधी सलाहकार दिनेषगिरी, दामोदर गिरी,जगदीषपुरी,सीताराम गिरी,तेजूपुरी,रामप्रसाद भारती,सत्यनाराण भारती,जीवराजपुरी, सहित समाज बन्धु उपस्थित थे।

महिला समूह की बेठक सम्पन
कस्बे मे अजमेर प्रोढ षिक्षण समिति द्वारा संचालित किषोर किषोरियो की षिक्षा और विकास परियोजना के तत्वाधान मे महिला समूह की बेठक परियोजना समन्वयक सावरलाल पुरोहित की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। बेठक मे दो दिवसीय महिला हिसां, महिला अधिकार व स्वास्थ्य के मुदृदे पर 21 22 मई को इन्द्रपुरा मे होने वाली कार्यषाला मे भाग लेने के लिए महिला से चर्चाकर महिलाओ का चयन किया गया।बेठक मे आवासीय कस्तुरबा गाधी विधालय मे कस्बे मे डापआउट किषोरियो व उनके अभिभावको को तेयार कर षिक्षा की मुख्य धारा मे जोडने के लिए प्रवेष दिलाया जाए। इस दोरान परियोजना समन्वयक सावरलाल पुरोहित,प्रेरणाकेन्द्र प्रभारी षंकर खारोल ,14 महिलाए व पाच सहभागी किषेरिया मोजूद थी।

error: Content is protected !!