
अजमेर। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत 24 व 25 मई को अजमेर रहेंगे। वे यहां सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति समारोह में भाग लेंगे। श्री लखावत 24 मई को शाम 7 बजे अजमेर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम अजमेर में करने के बाद वे 25 मई को पूरा दिन अजमेर रहेंगे तथा रात्रि 9.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इससे पूर्व श्री लखावत 23 मई को उदयपुर पहुंचेंगे तथा धरोहर संरक्षण से संबंधित सम्पदाओं का निरीक्षण करेंगे। उदयपुर में वे बप्पा रावल स्मृति समारोह में भी भाग लेंगे।
Is this news ?
u know about news?
Ab gyaani ji( certified associate) hame news ke bare mai batayenge……
आप इसके पात्र नहीं है
Nahi nahi …apne aaap ko itna kamjor kyu samjhte ho aap……aap bhi kuch kar sakte ho yaar…bhale hi news mai masala dalo….waise abhi aap 16 may ke sadme se nikle nahi lagte hai.