आपदा प्रबन्धन हेतु आवश्यक बैठक

beawar samacharब्यावर। जिला कलेक्टर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में एसडीओ भगवती प्रसाद ने शुक्रवार 23 मई को अपराह्न 4 बजे उनके कार्यालयी सभागार में उपखण्ड में कार्यरत विभिन्न विभागीय अधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की है।
एसडीओ के अनुसार इस बैठक में आपदा प्रबन्धन केा लेकर उपखण्ड क्षेत्रा के तहसीलदार, बीसीएमओ, पीएमओ, बीडीओ, बीईईओ, तहसीलदार, अधिशाषी एवं सहायक अभियन्ता: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आयुक्त नगर परिषद, डीटीओ, सीडीपीओ, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, चीफ मैनेजर रोडवेज डिपो, रसद प्रवर्तन, क्ष्ेात्राीय वन अधिकारी इत्यादि शिरकत करेंगे। यह समस्त विभागीय अधिकारीगण वांछित प्रस्ताव एवं सुझाव सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। एसडीओ ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आपदा प्रबन्धन के साथ ही लोकायुक्त एवं सीएम सैल के प्रकरणों पर भी चर्चा होगी।

error: Content is protected !!