सीवरेज लाईन से घरों में कनेक्शन देने की प्रक्रिया एक जून से

c r meena
c r meena

अजमेर। नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा ने बताया कि अजमेर शहर में सीवरेज लाईन से घरों को कनेक्शन देने की प्रक्रिया आगामी एक जून से प्रारम्भ कर दी जाएगी। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी करली गई है।
श्री मीणा ने बताया कि आरयूआईडीपी व जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण के तहत अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डाली गई सीवरेज लाईन से घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रत्येक भवन के नागरिक को आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र नगर निगम के शास्त्रीनगर शॉपिंग कॉम्पलेक्स कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। नगर निगम की साईट से भी डाउनलोड कर आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मीणा ने बताया कि सीवरेज लाईन से कनेक्शन देने के कार्य की प्रक्रिया नगर निगम में पदस्थापित अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री प्रदीप नैथानी के निर्देशन में प्रारम्भ होगी। जिसके प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता श्री गर्ग होंगे, तथा संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी होंगे। इस कार्य के लिए शास्त्रीनगर शॉपिंग कॉम्पलेक्स के पास स्थित नगर निगम के भवन को कार्यालय बनाया गया है।

error: Content is protected !!