अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने कहा कि उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण 24 घंटे सिंगल फेस बिजली उपलब्ध कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही हैं। साथ ही विद्युत संबंधी समस्याओं को तत्काल दूर करने के लिए विद्युत चौपाल का आयोजन करवा रही हैं। इन चौपालों में प्रत्येक विद्युत संबंधी समस्या का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक मंगलवार को उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए भीलवाड़ा जिले के रूपाहेली में अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के 33 के.वी. सब स्टेशन पर आयोजित जनसुनवाई एवं विद्युत चौपाल में लोगों की विद्युत समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण बिजली एवं अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निगम पूरे प्रयास कर रहा हैं। इसी कड़ी में प्रत्येक मंगलवार को विद्युत चौपालों का आयोजन कर लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा हैं। इन चौपालों में प्रत्येक समस्या का पंजीयन कर उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण भी किया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी जगह 24 घंटे सिंगल फेस बिजली उपलब्ध कराई जा रही हैं। कही बिजली आपूर्ति में व्यवधान नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा हैं।
बिजली लाईनों का रखरखाव दीपावली से पूर्व पूर्ण करें –
चौपाल में प्रबंध निदेशक ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे रूपाहेली सब स्टेशन क्षेत्र में पुरानी विद्युत लाईनों को बदलने, ढीले तारों को ठीक करने एवं अन्य रखरखाव के कार्य दीपावली से पूर्व पूर्ण करें। वहीं क्षेत्र के जीएसएस को इन्टरकनेक्ट करें ताकि टीपिंग की समस्या दूर हो सकें। जहां वीसीपी लगाएं जाने हैं वहां वीसीपी लगाएं। रूपाहेली क्षेत्र में 11 केवी लाईन जहां नीची हैं वहां का कनिष्ठ अभियंता सर्वे करें तथा 30 मई तक लाईनों को ठीक करें। इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
फीडर रीनोवेशन का अभियान चलेगा
प्रबंध निदेशक ने बताया कि पूर्व में फीडर रीनोवेशन का कार्य के कुछ ब्लाक्स बच गये थे वहां पर फीडर रीनोवेशन का कार्य के लिए शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा।
कृषि कनेक्शन के डिमाण्ड नोटिस जारी
प्रबंध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा गत मार्च, 2009 के समस्त कृषि कनेक्शनों के डिमाण्ड नोटिस जारी कर दिए गए हैं। जिन्हें प्राथमिकता के साथ कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
फोटो बिलिंग होगी –
प्रबंध निदेशक ने सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि वे मीटर रीडर के माध्यम से मीटर की फोटो आवश्यक रूप से कराएं ताकि फोटो बिलिंग जारी हो सकें। जिससे उपभोक्ताओं को सही मिल सकें।
बंद एवं खराब मीटर तत्काल बदलें –
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं के मीटर बंद अथवा खराब हैं उन्हें तत्काल बदला जाएं। ताकि उपभोक्ताओं को सही बिल मिल सकें। उन्होंने बताया कि जहां ट्रांसफॉर्मर बदले जाने है वहां भी 72 घंटे में बदला जाएं। सामान की कही भी कोई कमी नहीं हैं। प्रत्येक जीएसएस पर ट्रांसफॉर्मर खराब की सूचना दर्ज करने के लिए रजिस्टर रखवाया गया हैं, उसमें प्रविष्टि की जा सकती हैं।
टोल फ्री न बर पर होगा समस्या का समाधान –
प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए निगम ने टोल फ्री न बर दिए गए हैं। ताकि उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्या को इस टोल फ्री न बर पर भी दर्ज करवा सकते हैं। इस न बर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। प्रत्येक कार्यालय एवं जीएसएस पर भी इन न बरों को लिखा जा रहा है।
चौपाल में प्रबंध निदेशक ने हुरडा के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि रूपाहेली गांव का फीडर सेपरेट करें। ताकि यहां पर विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्या का समाधान हो सकें। उन्होंने कहा कि गत दिनों जूनीखेड़ा में करंट से बालिका की मृत्यु हो जाने से वहां परिजनों को मुआवजा देने की कार्यवाई भी शीघ्र की जाएं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से मधुर व्यवहार किया जाएं तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएं।
चौपाल में अजमेर के मु य अभियंता श्री बी.एस. रत्नू ने बताया कि चौपाल के दौरान जो भी समस्या लेकर आ रहा हैं उसका विधिवत रजिस्टर संधारित कर पंजीयन किया जा रहा हैं ताकि उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जा सकें।
इस मौके पर भीलवाड़ा के अधीक्षण अभियंता श्री एस.के. सिन्हा ने बताया कि चौपाल में कुल 41 समस्याओं का पंजीयन किया गया जिसमें से 18 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष का समाधान एक सप्ताह में कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया वे समय पर अपने बिजली के बिल जमा कराएं तथा विद्युत चोरी रोकने में मदद करें।
चौपाल में रूपाहेली के जनप्रतिनिधि श्री श्यामलाल राठी, सांवर लाल जाट, रमेष पारीक, हुरडा़ के सहायक अभियंता श्री बी.एल. मेघवाल सहित संबंधित कनिष्ठ अभियंता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।