अजमेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 10 राजकीय भवनों में वृक्षारोपण करने हेतु कार्य योजना तैयार करते हुए पांच वर्ष की अवधि तक पौधो को खाद,पानी, किटनाशक खरीदने कुशल एवं अकुशल श्रमिक नियोजित करने पर होने वाले व्यय के लिए ग्राम पंचायत स्तर से प्रस्तावित कार्य मंगवाते हुए मानसून से पूर्व ही जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारीयां कर ली है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया की महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा अभिनव पहल करते हुए वर्ष 2014-15 की कार्य योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत के राजकीय भवनों में जिसके चारों और चार दिवारी उपलब्ध हो में वृक्षारोपण करते हुए आगामी चार वर्षो तक इनका रख-रखाव महानरेगा योजना के तहत् सुनिश्चिित करते हुए स्वीकृतिया जारी करने हेतु जिले के सभी आठों विकास अधिकारीयों से प्रस्ताव मांग लिये गये है। ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसी भी विभाग के सरकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्र, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर, पावर हाऊस, सहकारिता विभाग के कार्यालय सहित विभिन्न राजकिय भवनो में वृक्षारोपण किया जायेगा।
वृक्षारोपण करने वाली संस्थाओ को आवश्यक खाद एवं किटनाशक आदि महानरेगा योजना से वार्षिक आधार पर उपलब्ध करवायी जायेगी। वर्षा काल 2014 से ही पौधरोपण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा और पौधरोपण से लगाकर निराई गुडाई तक के सभी कार्य महानरेगा योजना में करवाये जा सकेगे। यदि राजकीय परिसर में पौधो कि सुरक्षा हेतु दिवार पर गैट लगाने, क्षतिग्रस्त दिवार के कुछ भाग को दुरस्त करवाने के कार्य भी महानरेगा योजना से करवाये जा सकेगे। वृक्षो के चयन को लेकर आवश्यक मार्ग दर्शन एवं सहयोग कृषि एवं वन विभाग से लिया जायेगा साथ ही वृक्षारोपण में कम रखरखाव कम पानी की मांग वाले पेड़ो को प्राथमिकता देते हुए लगाया जावेगा।
ग्रामीणो को मिलेगा रोजगारः- योजना से ही वृक्षारोपण कार्य में दक्ष कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को रोजगार मिलेगा एक कुशल श्रमिक को अल्प अवधि के लिए अलग-अलग कार्यो पर रोटेशन से लगाया जा सकेगा संबंधित संस्था में वृक्षारोपण पर नियोजित श्रमिक की दैनिक उपस्थिति संबंधित संस्थाप्रधान द्वारा प्रमाणिकरण की जायेगी।
ग्राम पंचायतो को मिलेगा पुरूस्कारः- मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया की जिले में अच्छा कार्य करने वाली एक पंचायत समिति एवं प्रत्येक पंचायत समिति से एक ग्राम पंचायत को रोपित पौधो की संख्या, औसत पौधो की जीवितता के आधार पर चयन कर पुरूस्कृत किया जायेगा।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419