अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत् वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 813 किलोमीटर 650 मीटर तथा 11 केवी की 5 हजार 767 किलोमीटर 700 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है। निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान 33 केवी की लाईनें उदयपुर सर्किल में 118 किलोमीटर 30 मीटर, चितौडग़ढ़ सर्किल में 103 किलोमीटर 1 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 102 किलोमीटर 30 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 86 किलोमीटर 55 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 79 किलोमीटर 86 मीटर, राजसमंद सर्किल में 63 किलोमीटर 40 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 59 किलोमीटर 40 मीटर, प्रतापगढ़ में 51 किलोमीटर 60 मीटर, नागौर सर्किल में 47 किलोमीटर 70 मीटर, डूंगरपुर में 42 किलोमीटर 25 मीटर, सीकर सर्किल में 35 किलोमीटर 78 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 23 किलोमीटर 50 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
11 केवी की लाईनों का विस्तार –
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान 11 केवी की लाईनें उदयपुर सर्किल में 766 किलोमीटर 133 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 705 किलोमीटर 886 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 633 किलोमीटर 58 मीटर, सीकर सर्किल में 632 किलोमीटर 706 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 575 किलोमीटर 6 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 510 किलोमीटर 984 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 451 किलोमीटर 605 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 429 किलोमीटर 502 मीटर, चितौडग़ढ़ सर्किल में 391 किलोमीटर 335 मीटर, नागौर सर्किल में 387 किलोमीटर, राजसमन्द सर्किल में 195 किलोमीटर 955 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 88 किलोमीटर 478 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
प्रत्येक पत्र पर निगम से संबंधित जानकारी जरूरी
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जारी प्रत्येक कार्यालयी प्रकाशनों, नोटिसेज, पत्रों, बिल हैड्स आदि पर क पनी से संबंधित जानकारी लिखना आवश्यक होगा।
निगम की क पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि ऐसे प्रकाशनों/पत्रों पर न्यू क पनीज एक्ट 2013 के तहत क पनी का नाम, रजिस्टर्ड ऑफिस का पता, कॉर्पोरेट आईडेन्टीफिकेशन न बर (सी.आई.एन.), टेलीफोन न बर, फैक्स न बर, ई-मेल तथा वेब साइट ऐड्रस यदि हो तो लिखना आवश्यक होगा।