सैक्टर अधिकारी लगाएंगे सुबह/शाम गांव में चौपाल

beawar samacharब्यावर। मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के आदेशानुसार जिला कलेक्टर अजमेर भवानीसिंह देथा द्वारा आज 29 मई से आगामी 6 जून तक ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी एवं लाभप्रद सरकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं उनकी समस्याओं का उचित स्तर पर समाधान सुनिश्चित करने तथा नयी समस्याएं जानने के लिए, पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत 35 पंचायतों में 12 सैक्टर अधिकारी लगाएं गए हैं। एक सैक्टर अधिकारी के जिम्मे अमूमन तीन ग्राम पंचायतें रहेगी। जहां उनके द्वारा चौपाल लगाकर विभिन्न विभागों का प्रभावी निरीक्षण व पर्यवेक्षण होगा। ग्राम चौपाल का समय सुबह 7 से 10 बजे तक का एवं सायं 5 से 7 बजे तक का रहेगा ।

चौपाल आयोजन के बारेमें ग्रामसेवक इत्यादि कराएंगे ग्रामीणों को अवगत
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि तय कार्यक्रमानुसार संबंधित सैक्टर अधिकारी प्रति दिन दो राजस्व ग्रामांे में जाकर वहां चौपाल बैठक करेेंगे। संबंधित ग्रामसेवक, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी सहित ग्राम स्तर के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहेंगे ग्रामसेवक सहित अन्य संबंधित स्थानीय स्टाफ ग्रामवासियों को अवगत कराएंगे कि उनके यहां गांव में होने वाली चौपाल में सैक्टर अधिकारी आ रहे हैं जो महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लाभप्रद जानकारी देंगे और मौकेपर ही नई समस्याओं का पंजीयन करेंगे। पुरानी समस्याओं का भौतिक सत्यापन करेंगे , जिन पुरानी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर होना है, उनका निस्तारण करंेगे और जो पुरानी समस्याएं अन्य स्तर से समाधान योग्य हैं, उनका उपयुक्त स्तर से समाधान करवाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित सैक्टर अधिकारी अपने मोबाईल चालू रखेंगे तथा समयपर निरीक्षण प्रतिवेदन,शिकायतें दर्ज़/निस्तारण कर उपखण्ड कार्यालय को भिजवाएंगे।

29 मई को इन राजस्व ग्रामों में चौपाल
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि 29 मई को जहां पर चौपाल लगेगी उनमें टॉडगढ़ पंचायत मंे सैक्टर अधिकारी सहायक अभियंता ( पंचायत समिति) भोला सिंह रावत द्वारा प्रातः काल ग्राम टॉडगढ़ एवं सायंकाल ग्राम कानातों की बैर में चौपाल लगायी जाएगी। आसन पंचायत में प्रातः काल ग्राम आसन में एवं सायं काल ग्राम देवलाता में सैक्टर प्रभारी तहसीलदार टॉडगढ़ भंवर सिंह चौहान द्वारा चौपाल लगायी जायेगी। कोटड़ा पंचायत में ब्यावर तहसीलदार मदनलाल जीनगर प्रातः काल ग्राम कोटड़ा में एवं सायं काल ग्राम सिलीबेरी में चौपाल आयोजन करेंगे।
पीएचईडी सहायक अभियंता मुकेश महावर द्वारा ब्यावर खास पंचायत के ग्राम ब्यावरखास व शम्भूपुरा में प्रातःकाल एवं ग्राम रहमान खेड़ा में सायं काल चौपाल लगायी जाएगी। एवीएनएल सहायक अभियन्ता के0सी0मीणा, देलवाड़ा पंचायत में प्रातःकाल ग्राम देलवाड़ा मंे तथा सायंकाल ग्राम दौलतपुरा बलाईयान में चौपाल लगाएंगे। बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार मालपुरा पंचायत के ग्राम मालपुरा में प्रातःकाल तथा ग्राम रामपुरा गुंदोका बाल़ा में सायंकाल चौपाल आयोजित करेंगे।
कॉपरेटिव सबरजिस्ट्रार घीसालाल द्वारा नरबदखेड़ा पंचायत में प्रातःकाल ग्राम नरबदखेडा तथा सायंकाल ग्राम प्रताप पुरा में चौपाल लगायी जाएगी। सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा द्वारा जवाजा ग्राम पंचायत में प्रातः काल ग्राम जवाजा व शिव नगर तथा सायं काल ग्राम भगवान पुरा में चौपाल आयोजन रखा गया है। जल-संसाधन सहायक अभियन्ता ओ0पी0मिश्रा द्वारा पंचायत तारागढ़ के ग्राम तारागढ़ व रूढ़ाणा में प्रातःकाल तथा ग्राम दांदोला में सायं काल ग्राम चौपाल आयोजन होगा। क्षेत्राीय वन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी द्वारा सूरजपुरा पंचायत के ग्राम सूरजपुरा में प्रातः काल तथा ग्राम बनार खेड़ा में सायं काल ग्राम चौपाल आयोजित की गई है।
सहायक निदेशक (कृषि विस्तार) विनोद कुमार छाजेड़ द्वारा बनजारी पंचायत के ग्राम बनजारी मंे प्रातःकाल तथा ग्राम बीण में सायंकाल चौपाल रखीगई है। जिला उद्योग अधिकारी एससी खींचा द्वारा जालिया-प्रथम पंचायत के ग्राम जालिया-प्रथम में प्रातःकाल तथा ग्राम बाड़िया श्यामा में सायं काल चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका पंजीयन तथा विभिन्न योजनाआंे से ग्रामीणों को वाकिफ कराया जाएगा।

यह हैं विभिन्न लाभकारी योजनाएं:
एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार राजस्व ग्राम स्तर पर लगरही चौपाल में सैक्टर अधिकारी द्वारा जिन विभागीय योजनाओं व गतिविधियों का निरीक्षण व पर्यवेक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं जानी जाएंगी उनमें हैं: – पेयजल, नरेगा, विद्युत, समाज कल्याण से संबंधित राज्य व राष्ट्रीय पेंशन, पालनहार, मुख्य मंत्राी असहाय, विधवा पुत्राी विवाह, आस्था कार्ड, चिकित्सा संबंधी, साफ-सफाई , मौसमी बीमारी, जननी सुरक्षा, मुख्यमंत्राी जीवन रक्षा कोष, ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य कमेटी, आंगनबाड़ी, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वास्थ्य/उपस्वास्थ्य, आयुर्वेद/यूनानी/एलोपेथिक, होम्योपैथिक चिकित्सालयें, उचित मूल्य दुकानें, राशन कार्ड, इन्दिरा आवास, मुख्य मंत्राी बीपीएल आवास आदि से संबंधित योजनाएं व व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को चौपाल दौरान अवगत कराया जाएगा। –00–

समर कैम्प का समापन
ब्यावर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मील क्षेत्रा ब्यावर में दिशा संस्था की ओर से संचालित रीडिंग रूम पुस्तकालय कार्यक्रम की तरफ से समर कैम्प 2014 का समापन अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार कोठोत्या के मुख्य आतिथ्य एवं जलदाय विभाग के संघ पदाधिकारी उरजा राम व भंवर सिंह तथा दिशा संस्थान सदस्य सर्वश्री कृष्ण शर्मा, विष्णु दत्त गोयल,संजय, रतनलाल आदि की मौजूदगी में बुधवार को हो गया।
विद्यालय प्रधानाध्यापक सुभाष यादव ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान एवं रूमटूरीड रिप्रिजेन्टिव स्वरूपंिसंह ने किया। समर कैम्प में कपडे़ पर कल्पनात्मक पेंटिंग, मेरी किताब, खेल, गीत, नाटक इत्यादि से संबंधित प्रेरक गतिविधियां आयोजित हुई।

30 मई को सैक्टर अधिकारियों द्वारा राज्यसरकार की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण व चौपाल कार्यक्रम
ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत तैनात किये गये नियुक्त किये गए 12 सैक्टर अधिकारियों द्वारा राज्यसरकार की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण तथा प्रातः 7 से 10 बजे तथा सायं 5 से 7 बजे तक चौपाल आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। उसके तहत 30 मई को इन गांवों में निरीक्षण कार्यक्रम व चौपाल आयोजन होगा। एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार सैक्टर अधिकारी की हैसियत से 30 मई को पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत अग्रानुसार कार्यवाही अंज़ाम देंगे। एईएन (पंचायत समिति जवाजा) भोला सिंह रावत द्वारा टॉडगढ पंचायत के ग्राम कैलावास में प्रातः काल तथा ग्राम लूणेता में सायंकाल निरीक्षण व चौपाल कार्यक्रम होगा। तहसीलदार टॉडगढ़ भंवरसिंह चौहान द्वारा पंचायत आसन के ग्राम राणाता-भगवानपुरा में प्रातःकाल व ग्राम कड़ियापा में सायंकाल, तहसीलदार ब्यावर मदनलाल जीनगर द्वारा पंचायत कोटड़ा के ग्राम बाड़िया मोटा में प्रातःकाल व ग्राम बाड़िया अजबा में सायंकाल, सहायक अभियन्ता पीएचईडी मुकेश महावर द्वारा ब्यावरखास पंचायत के ग्राम सराधना में प्रातःकाल व हरराजपुरा ग्राम में सायं काल, सहायक अभियंता एवीएनएल के0सी0मीणा द्वारा देलवाडा पंचायत के ग्राम माण्डावास में प्रातःकाल एवं ग्राम लसाड़िया व लसाणी-प्रथम में सायंकाल, बीईईओ जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार द्वारा मालपुरा पंचायत के ग्राम भवानीखेड़ा में प्रातःकाल व ग्रामबायला में सायंकाल, सहायक रजिस्टार:सहकारिता घीसालाल द्वारा नरबदखेड़ा पंचायत के ग्राम भोजपुरा में प्रातःकाल व लाम्बा में सायंकाल, सीडीपीओ गीता शर्मा द्वारा जवाजा पंचायत के ग्राम रूपाणा व पुनेरा में प्रातःकाल व देवाता व हीरा का बाडिया में सायंकाल, एईएन जलसंसाधन ओ0पी0मिश्रा द्वारा तारागढ़ पंचायत के ग्राम नयाखेड़ा में प्रातःकाल व दुर्गावास पंचायत के ग्राम दुर्गावास व खेड़ा देवनारायण में सायंकाल , क्षेत्राीय वन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी द्वारा सूरजपुरा पंचायत के ग्राम बाड़िया भाउ में प्रातःकाल व जालिया-ाा वासरूपा में सायंकाल, सहा0निदेशक कृषि विस्तार विनोद कुमार छाजे़ड़ द्वारा बणजारी पंचायत के ग्राम मेवासा में प्रातःकाल व ग्राम सारवान में सायंकाल , जिला उद्योग अधिकारी एससी खींचा द्वारा जालिया-ा पंचायत के ग्राम बाड़िया जग्गा में प्रातःकाल तथा ग्राम रामसर बलाईयान में सायंकाल चौपाल आयोजित करके राज्यसरकार की विभिन्न योजनाओं का विभागीय निरीक्षण किया जाएगा तथा ग्राामीणों की समस्याओं का पंजीयन व निवारण बाबत् अपेक्षित कार्यवाही की जाएगी ।

error: Content is protected !!