फिल्म के अभाव में एक्से-रे बंद, तो मरीज ला रहे हैं बाहर से सीरिंज

arainअरांई। तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य के न्द्र में चिकित्सकों की कमी के साथ साथ निशुल्क मिलने वाली दवाईयों का टोटा भी शुरू हो गया है। इस कारण मरीजों को परेशानिया झेलनी पड रही है। केन्द्र पर कार्यरत दोनों चिकित्सक पर अतिरिक्त कार्यभार कार्यप्रणाली में बाधा उत्पन्न करने सा प्रतीत हो रहा है। विभाग द्वारा आगे से दवाईयों की सप्लाई नहीं मिलने से चिकित्सकों व मरीजों के बीच आपसी नोंक झोंक आये दिन बढ रही है। वर्तमान स्थिति में अरंाई के आस पास के गांवों से अस्पताल पहुंचे मरीजों को सीरिंज भी बाहर स्थित मेडिकल की दुकानों से लानी पड रही है। मुख्यमंत्री दवा योजना लागू होते हुए भी आमजन को स्वास्थ्य केन्द्र पर राहत नहीं मिलने से रोष व्याप्त है। वहीं अरांई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकों की कमी से मरीजों के हाल बेहाल है। आपातकालीन सेवा के समय अस्पताल पहुंचे मरीजों के परिजनों को देर रात्रि मेडिकल स्टोर की दुकान संचालकों को जगाकर दवाईयॉ लेकर उपचार करना पड रहा है।
मौसमी बीमारियों का दौर जारी :- बढती गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द आदि मौसमी बीमारियों की अधिकता के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में भारी बढोतरी हुई है।
अरांई सीएचसी ही प्राथमिक विकल्प :– गौरतलब है कि अरंाई में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य क ेन्द्र ही आस पास के आकोडिया, दादिया, मण्डावरिया, सान्दोलिया, गुन्दली, कालानाडा, कटसूरा, सिरोंज, भामोलाव, गागुन्दा आदि गांवों के मरीजों व दुघर्टनाओं में घायल मरीजों के लिए प्राथमिक विकल्प है। किन्तु प्रशासनिक प्रक्रियाओं के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की उपेक्षा से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
एक्स-रे मशीन भी बंद :– सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना का अहम् हिस्सा बनी हुई एक्स रे मशीन भी लम्बे समय से फिल्मों के अभाव में बंद पडी है। इसके चलते दुघर्टना का शिकार हुए पीडितों को नीजि एक्स रे सेन्टरों से महंगे दामों पर एक्स – रे करवाना पड रहा है।
इनका कहना:-
एक्स रे की फिल्म व दवाईयों व इन्जेक्शनों के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों को डिमाण्ड भेजी जा चुकी है।
-ओमप्रकाश जांगिड़, कार्यवाहक ब्लॉक सीएमएचओ

सीएचसी पर चिकित्सकों व स्टाफ की कमी को लेकर जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
-अशोक जाट, सीएचसी प्रभारी

इन्टरनेट पर जमांबदी नहीं निकलने से किसान परेशान
अरांई। पिछले दो दिनों से अरंाई तहसील मुख्यालय सहित आस पास के गंावों की जमाबंन्दी क ी नकल इन्टरनेट पर नहीं निकलने से किसानों को परेशानिया उठानी पड रही है। किसानों को बार बार पटवारियों के साथ साथ ईमित्र संचालकों के चक्कर काटने पड रहे है। किसान रामलाल बिजार्णिया ने बताया कि उन्हे दो दिन से अपने स्वंय के खेत की जमाबंन्दी की नकल चाहिए किन्तु इन्टरनेट पर संचालित राजस्व विभाग की अपना खाता नाम से जारी वेबपोर्टल पर अरांई क्षेत्र की नकल व गांवों के नाम नहीं दर्शाने के कारण उन्हे परेशानियों के दौर से गुजरना पड रहा है। मामले को लेकर नाथूसिंह राठौड सान्दोलिया, श्रवण तालोड तेजपुरिया, ब्रजराज सिंह राठौड, रामनिवास बैरवा सिरोंज आदि ने रोष जताया।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!