
अजमेर। अजमेर जिले में ग्रामीणों की समस्याएं जानकर उनके निस्तारण, सरकारी कार्यों की गुणवत्ता की जांच, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्पर्क अभियान आज से शुरू हो गया।
अभियान के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अभियान के पहले चरण में जिले के सभी राजस्व ग्रामों के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों ने प्रतिदिन दो गांवों में चौपाल आयोजित करने का कार्यक्रम आज से शुरू कर दिया है। आज आयोजित चौपालों में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उनके द्वारा प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में संधारित कर संबंधित विभागों को भिजवाया गय।
मसूदा के प्रभारी अधिकारी, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर के साथ अंधेरी देवरी ग्राम में चौपाल का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों से उनके क्षेत्र की समस्याओं व जरूरतों पर चर्चा की गई। इसी तरह अन्य प्रभारी अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में चौपाल का आयोजन किया।