लखावत 31 मई को किशनगढ़ में

ओंकार सिंह लखावत
ओंकार सिंह लखावत

अजमेर। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत 31 मई को किशनगढ़ आएंगे। श्री लखावत 31 मई को दोपहर 1.30 बजे किशनगढ़ में धरोहर संरक्षण के संबंध में विचार विमर्श करेंगे एवं नागरीदास समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे पाली के लिए रवाना हो जाएंगे। पाली में शाम 4.45 बजे धरोहर संरक्षण के संबंध में प्रतिनिधियों एवं इतिहासकारों से विचार विमर्श के पश्चात वे महाराणा प्रताप जयंती में भाग लेंगे। श्री लखावत एक जून को भीनमाल, दासपा, चाकलनू (बाडमेर) सीलू, धरनावा एवं नरपाडा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। श्री लखावत 2 जून को नरपाडा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!