अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के 31 आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि नियुक्त किये गये ट्रेनी में एक को कनिष्ठ अभियंता (प्रथम) के पद पर, 7 कर्मियों को कनिष्ठ लिपिक के पद पर, 10 को सहायक प्रथम के पद पर, 12 को सहायक द्वितीय के पद पर तथा एक को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियंता (प्रथम) के पद पर श्री कैलाश राम सेवदा पुत्र श्री भंवरलाल सेवदा को सहायक अभियंता (पवस) खींवसर (नागौर) के कार्यालय में नियुक्त किया गया है। कनिष्ठ लिपिक के पद पर श्री भूपेश सनाढ्य पुत्र श्री माणक चंद सनाढ्य को अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा के कार्यालय में, श्रीमती टेम कंवर पत्नी श्री बाबू सिंह को अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) अजमेर में, श्रीमती तुलसी पत्नी श्री शंकरलाल रोत को सहायक अभियंता (पवस) डूंगरपुर में, श्री अजय तंवर (दत्तक पुत्र) श्री रामावतार गुर्जर को सहायक अभियंता (पवस) चित्तौडग़ढ़ में, श्री कुनवीर सिंह टांक पुत्र श्री देवी सिंह टांक को सहायक अभियंता (पवस) जायल (नागौर) में, श्रीमती निधि बिलाला (जैन) पत्नी श्री संजय बिलाला को अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) अजमेर में, श्री चतर सिंह राव पुत्र श्री केसर सिंह राव को सहायक अभियंता (पवस) केलवा (राजसमन्द) के कार्यालय में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सहायक प्रथम के पद पर श्री तकदिर सिंह सिसौदिया पुत्र श्री दातार सिंह सिसौदिया को अधीक्षण अभियंता (पवस) बांसवाड़ा में, श्री जितेन्द्र पारीक पुत्र श्री ओमप्रकाश पारीक को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री जयप्रकाश पुत्र श्री हरिराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री अमजद खान पुत्र श्री इस्माईल खान को अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) अजमेर में, श्री देवेन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र श्री श भु सिंह राठौड़ को अधीक्षण अभियंता (पवस) राजसमन्द में, श्री हरपाल सिंह पुत्र श्री रामनिवास को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री सुभाष चन्द्र पुत्र श्री मेघाराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुन्झुनू में, श्री आनन्द सिंह पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह को सहायक अभियंता (पवस) खींवसर (नागौर) में, श्री विजेन्द्र कुमार पुत्र श्री प्रताप सिंह केा अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुंनू में तथा श्री गजेन्द्र सिंह डोडिया पुत्र श्री दशरथ सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) प्रतापगढ़ के कार्यालय में लगाया गया है। सहायक द्वितीय के पद पर श्री प्रकाश चन्द्र मेहता पति श्रीमती चन्दा नागर को अधीक्षण अभियंता (पवस) बांसवाड़ा के कार्यालय में, श्री बापु लाल खराड़ी पुत्र श्री गौतम खराड़ी को अधीक्षण अभियंता (पवस) डँूगरपुर में, श्री बद्री लाल मीणा पुत्र श्री रखेलाल मीणा को अधीक्षण अभियंता (पवस) प्रतापगढ़ में, श्री पवन कुमार बारूपाल पुत्र श्री सुखाराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्री राहुल भार्गव पुत्र श्री जगदीश को सहायक अभियंता (पवस) खींवसर (नागौर) में, श्री प्यार सिंह शक्तावत पुत्र श्री उदयसिंह शक्तावत को अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौडग़ढ़ में, श्री नाथू लाल जाट पुत्र श्री हरलाल को अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) अजमेर के कार्यालय में, श्री सागर सिंह पुत्र श्री भैरूसिंह को अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) अजमेर में, श्री महेन्द्र सिंह कितावत पुत्र श्री मोड़सिंह कितावत को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में, श्री विक्रम कुमार सालवी पुत्र श्री कन्हैयालाल सालवी को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में, श्री मुकेश सिंह रावत पुत्र श्री श्रवण सिंह रावत को अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) अजमेर में तथा श्री जाकिर हुसैन पुत्र श्री पीरू मोह मद को अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) अजमेर के कार्यालय में लगाया गया है। इसी प्रकार चपरासी के पद पर श्रीमती गीता देवी पत्नी श्री हरीराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
निगम के क पनी सचिव ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता को रेमुनरेशन के रूप में प्रतिमाह 11100 रूपये, कनिष्ठ लिपिक को रेमुनरेशन के रूप में प्रतिमाह 7900 रूपये, सहायक प्रथम को 6400 रूपये तथा सहायक द्वितीय/चपरासी को 5500 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।
4 लाख 28 हजार 367 बन्द एवं खराब मीटर बदलें
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलों में गत् वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान कुल 4 लाख 28 हजार 367 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि बदले गए मीटरों में 3 लाख 90 हजार 818 मीटर सिंगल फेस के तथा 37 हजार 549 मीटर थ्री फेस के है। उन्होंने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे भीलवाड़ा सर्किल में 55 हजार 454 मीटर, चितौडग़ढ़ सर्किल में 48 हजार 361 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 47 हजार 887 मीटर, उदयपुर सर्किल में 43 हजार 309 मीटर, सीकर सर्किल में 37 हजार 372 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 34 हजार 458 मीटर, नागौर सर्किल में 33 हजार 784 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 26 हजार 520 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 20 हजार 932 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 19 हजार 469, प्रतापगढ़ सर्किल में 16 हजार 165 मीटर तथा बांसवाड़ा सर्किल में 7 हजार 107 मीटर बदले गए है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 37 हजार 549 मीटर है। इनमें से सीकर सर्किल में 6 हजार 588 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 4 हजार 830 मीटर, उदयपुर सर्किल में 4 हजार 767 मीटर, चितौडग़ढ़ सर्किल में 4 हजार 117 मीटर, नागौर सर्किल में 3 हजार 907 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 3 हजार 603 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 2 हजार 586 मीटर, राजसमन्द सर्किल में एक हजार 986 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में एक हजार 930 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में एक हजार 921 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 978 मीटर तथा बांसवाड़ा सर्किल में 336 मीटर बदले गए है।