

शिविर में 80 विद्यार्थी भाषा के साथ गीत व संगीत का रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण ले रहे हैं । शिविर में श्रीमति मंजू लालवाणी, पुष्पा शिवनाणी, ज्ञानी मोटवाणी, हरि चांदवाणी ने शिक्षा का एवं श्री होतचन्द मोरियाणी व महादेव नाथाणी ने संगीत की शिक्षा दी ।
दस दिवसीय शिविर में विभिन्न विषयों की भी जानकारी दी जायेगी । शिविर में सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी, तुलसी सोनी, पार्षद खेमचन्द नारवाणी, कंवल प्रकाश किशनाणी, भगवान साधवाणी, किशन केवलाणी, शंकर टिलवाणी, पुरूषोतम जगवाणी, नेवदराम बसरमलाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
(प्रकाश जेठरा)
महासचिव,
मो. 94142 79062