अजमेर / नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी, अजमेर फोरम एवं इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 7 जून, 2014 से 21 जून, 2014 तक इण्डोर स्टेडियम में प्रतिदिन सांय 5 से 7 बजे होने वाली ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ युवा अभिनय कार्यशाला के लिए ऑडिशन एवं रजिस्ट्रेशन रविवार 1 जून को हुआ। कार्यशाला निर्देशक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि राजस्थानी फिल्म लेखक व थियेटर निर्देशक अशोक सक्सेना के नेतृत्व व कोर्डिनेटर एस.पी.मित्तल, रेडियो कलाकार डॉ पूनम पाण्डे, नाट्यकर्मी कृष्णगोपाल पाराशर व कवि बख्शीश सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुए ऑडिशन में चयनित लड़के-लड़कियों को एक्टिंग वर्कशॉप में अभिनय के गुर सिखाए जाएंगे। ऑडिशन में रवीन्द्रनाथ ठाकुर के नाटक हाय मेरा चन्दा, डाकघर सहित अंधेर नगरी चौपट राजा, तलाश, कमाल है सावित्री आदि नाटकों के संवादों के मोड्यूलेशन पर आधारित परीक्षण करते हुए प्रविष्ट 34 युवाओं में से 20 का चयन किया गया है। कोर्डीनेटर एस.पी.मित्तल ने बताया कि युवाओं के उत्साह को देखते हुए 5 जून को आडिशन का एक और अवसर दिया जा रहा है। 14 से 30 वर्ष के जो युवा इस अभिनय कार्यशाला में भाग लेना चाहते हों वे 5 जून, 2014 को सांय 5 बजे इण्डोर स्टेडियम पर उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकेंगेे। प्रशिक्षण के दौरान दो-तीन लघु नाटक तैयार कराये जाएंगे जिनका प्रदर्शन भी समापन पर होगा।
उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक व संयोजक
संपर्क-9829482601
