
अजमेर। उपशासन सचिव, स्वायत शासन विभाग की ओर से अनासागर एस्केप चैनल समस्या के स्थाई समाधान हेतु गठित समिति द्वारा कल 2 जून 2014 को प्रातः 7 बजे से अधिकारियों के साथ विधायक अजमेर दक्षिण अनिता भदेल द्वारा मौका निरीक्षण किया जायेगा। समिति की इसी दिन प्रातः 9.30 बजे से अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय में एक बैठक भी आयोजित की गई है। जिसमें निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग के मुख्य अभियन्ता, विधायक अनिता भदेल अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) नगर निगम के आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सम्मिलित किये गये हैं।
कार्यालय सचिव
नरेश कुमार