cialis online generic

अजमेर – सिन्धुपति महाराजा के 1302वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह की तैयारियों की रूपरेखा बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम समन्वयक ने जानकारी देते हुये बताया कि 16 जून 2014 को सिन्धुपति महारजा द्ाहरसेन स्मारक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु 3 जून मंगलवार दोपहर 1.30 स्वामी कॉप्लेक्स में एक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में समारोह समिति से जुडे सामाजिक, व्यापारिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता सम्मिलित होगें।
मोहन तुलस्यिाणी
कार्यक्रम समन्वयक,
मो. 94131 35031