मंगलवार को चौपाल एवं समस्याओं का निवारण

beawar samacharब्यावर। पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा में सम्पर्क अभियान के तहत सैक्टर अधिकारी प्रातः 7 से 10 बजे तथा सायंकाल 5 से 7 बजे तक राजस्व गांवों में जाकर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण एवं चौपाल आयोजन दौरान समस्याओं की सुनवाई एवं पंजीयन कर रहे हेैं।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि सम्पर्क अभियान के तहत मंगलवार 3 जून को बामनहेडा पंचायत के ग्राम खोड़माल व चरपला, मालातोंकी बेर पंचायत के ग्राम नाडा में, बराखन पंचायत के ग्राम बराखन में, काबरा पंचायत के ग्राम रामपुरा दूदा में, नून्द्री मेद्रातान के ग्राम फतहपुरिया द्वितीय में तथा ग्राम ठीकराना मेन्द्रातान में, सुहावा के ग्राम बाड़िया भाउ में तथा बलाड़ पंचायत के ग्राम बलाड में, अतीतमण्ड पंचायत के ग्राम अतीतमण्ड व जेतपुरा में, गोहाना पंचायत के ग्राम सनवा में , राजियावास पंचायत के ग्राम राजियावास में, देवाता पंचायत के ग्राम मालपुरा व हथानखेड़ा में, किशनपुरा पंचायत के ग्राम हिम्मतपुरा तथा भैंसापा व राजेन्द्रा में, रावतमाल पंचायत के ग्राम बागलिया, लोटियाना पंचायत के ग्राम लोटियाना में, सुरडिया पंचायत के ग्राम देवखेड़ा व सांगरवास में, रूपनगर पंचायत के ग्राम जौहरखेड़ा व रेलमालकला में संबंधित सैक्टर अधिकारी जनहितकारी योजनाओं का निरीक्षण एवं चौपाल आयोजन दौरान ग्रामीणेां की समस्याआंे की सुनवाई व पंजीयन कार्यवाही की जाएगी।

सम्पर्क अभियान के तहत 4 जून को इन राजस्व ग्रामों में लगेगी चौपाल
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार पंचायत समिति जवाजा के अन्तर्गत सम्पर्क अभियान के तहत 4 जून को बामनहेडा पंचायत के ग्राम गाफा व बड़ाखेड़ा पंचायत के ग्राम खे़ड़ाकलां में , बराखन पंचायत के ग्राम गोगेला व नेगड़िया में , काबरा पंचायत के ग्राम खारलाखेड़ा में व नाईकलां पंचायत के ग्राम नाईकलां में, नून्द्रीमेन्द्रातान पंचायत के ग्राम रतनपुरा-सरदारा तथा ग्राम सिरोला व भीलातों का बाड़िया मंे , बलाड पंचायत के ग्राम गढ़ी थोरियान व कालियावास में, अतीतमण्ड पंचायत के ग्राम रामसर मौहल्ला व शाहपुरा में , राजियावास पंचायत के ग्राम कालिंजर में, सरवीना पंचायत के ग्राम सरवीना व करला में , किशनपुरा पंचायत के ग्राम ठाकरवास गाजीपुरा व ग्राम बस्सी में, लोटियाना पंचायत के ग्राम सोनियाना चौड़ा व बिहार-रतनपुरा मंे , सुरड़िया पंचायत के ग्राम कालादड़ा में, बड़कोचरा पंचायत के ग्राम बड़कोचरा में तथा रूपनगर पंचायत के ग्राम चौड़ा नीमड़ी एवं देवपुरा में संबंधित सैक्टर अधिकारी जनहितकारी योजनाओं का निरीक्षण एवं चौपाल आयोजन दौरान ग्रामीणेां की समस्याआंे की सुनवाई व पंजीयन कार्यवाही अंज़ाम दी जाएगी।

error: Content is protected !!