बिजली, पानी, चिकित्सा व सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बिजली, पानी, चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्था की अपनी साप्ताहिक बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बढ़ती हुई गर्मी और लू का देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सभी प्रकार के पुख्ता इंतजाम करें जिससे आम लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़े।
श्री देथा ने साप्ताहिक बैठक में जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पर्यवेक्षण के लिए लगाए गए सेक्टर व पर्यवेक्षण अधिकारियों से गत सप्ताह में उनके द्वारा क्षेत्रों में किए गए भ्रमण की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की ओर उन्हें निर्देश दिए कि वे पाई गई कमियों व समस्याओं को तत्काल दूर कर उनकी रिपोर्ट कलेक्ट्रेट को भिजवाएं।
श्री देथा ने कहा कि अजमेर शहर में पेयजल वितरण कम दबाव से होने की शिकायतें अनेक क्षेत्रों से उनके पास पहुंच रही हैं इसके लिए पानी वितरण के समय उस क्षेत्र की बिजली बंद करा दी जाए जिससे नाजायज तौर पर बुस्टर लगा कर पानी खींचने वालों पर रोक लगाई जा सके और ऐसे तत्वों का पता लगाकर बुस्टर आदि जब्त करने की कार्यवाही करें।
श्री देथा ने अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव द्वारा अजमेर शहर में सफाई, पानी, बिजली के पर्यवेक्षण के लिए लगाए गए वरिष्ठ अधिकारियों की रिपोर्ट विस्तार से प्रस्तुत की ओर कमी वाले क्षेत्रों के बारे मेें बताया। नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा ने सफाई व्यवस्था में आई कमियों को तत्काल दूरस्त करने के निर्देश निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सहित सफाई निरीक्षकों को दिए और बताया कि पर्यवेक्षण से सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है।
जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन के लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि वे अपने मोबाईल फोन चालू रखें और आने वाले फोन को अटेंड करें। उन्होंने बताया कि देर रात में वे ही व्यक्ति अधिकारियों को फोन करते है जिन्हें वास्तव में दिक्कत हो या किसी स्थान पर कोई समस्या आई हों। उन्होंने आवश्यक सेवाओं के सभी अधिकारियों से आपस में समन्वय रखकर कार्य करने को कहा तथा पानी के लीकेज को शिकायत मिलते ही दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने हैण्डपम्प मरम्मत अभियान, पेयजल हेतु बिजली की उपलब्धता, आने वाले समय में खाद्य, बीज की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर सर्व श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, श्री हरफूल सिंह यादव, श्री यशोदानन्दन सिंह चौहान, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर, सहायक आयुक्त देवस्थान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा बिजली, पानी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मौजूद थे।

error: Content is protected !!