रंग भरो प्रतियोगिता में बच्चों ने भरे रंग

13अजमेर। महाराजा द्ाहरसेन के चित्र पर डाइंग शीट पर बच्चों ने रंग भर चित्रों के माध्यम से जीवंत दृश्य कर दिया । अवसर था सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति द्वारा आयोजित बलिदान दिवस के उपलक्ष में रंग भरो प्रतियोगिता का । झुलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड़ पर प्रकाश जेठरा, श्रीमति मंजू लालवाणी, ईश्वर मनोहर उदासिन आश्रम अजयनगर में मोहन कोटवाणी, शंकर सबनाणी, महेश टेकचंदाणी और झुलेलाल मंदिर नाका मदार में पुष्पा साधवाणी ने चल रहे बाल संस्कार शिविर में  रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। स्केच बनी ड्राईंग शीट समिति द्वारा उपलब्ध करवायी गई।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे विजेताओं को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1302वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में आगामी 16 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
मोहन तुलस्यिाणी
कार्यक्रम समन्व्यक,
मो. 94131 35031
error: Content is protected !!