बाढ़ बचाव कार्य योजना को लेकर अधिकारी रहेंगे एलर्ट

beawar samacharब्यावर। ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत संभावित बाढ़ के मध्यनज़र बाढ़ बचाव कार्य योजना को लेकर एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को एलर्ट यानि सचेत एवं मुस्तैद रहने हेतु निर्देशित एवं पाबंद कर दिया गया है। उपखण्ड प्रशासन की ओर से क्षेत्रा में संभावित बाढ़ के बचाव हेतु कार्य योजना बना ली गई है। संबंधित विभागीय अधिकारीगण किसी अप्रिय घटना से यथा समय निपटने केलिए अपनी टीम सहित जनहित में वांछित भूमिका का निर्वहन करेंगे।
ब्यावर उपखण्ड में संभावित बाढ़ प्रभावित खास क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। अतिवृष्टि / बाढ की दशा में निचली बस्तियों में वर्षा का पानी भर जाता है, उनमें ब्यावर शहरी क्षेत्रा में डिग्गी मौहल्ला, कसाई मौहल्ला, आर्य समाज मौहल्ला, बिचड़ली मौहल्ला , तेलियान मौहल्ला, भांभियान मौहल्ला , अमरी का बाड़िया, प्रताप कॉलोनी, मेवाड़ी गेट बाहर, सूरजपोल गेट बाहर (तालाब की चद्दर), भगत चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, सिटी थाना, चांग चितार रोड़ एवं छावनी मार्ग शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्रा में संभावित ऐरिया में देलवाडा रोड़, फतेहपुरिया-ाा, नरसिंहपुरा, नून्द्री मेन्द्रातान, ठीकराना, टॉडगढ़, मेड़िया, राणाता भगवानपुरा, माथूवाड़ा, पालड़ी, गोगेला, बराखन एवं आसन है।
उपखण्ड ब्यावर में आपदा से बचाव हेतु विभिन्न विभागों के पास जेसीबी, टेªक्टर, ट्रक, बसें, अग्निशामक यंत्रा, फायर बिग्रेड, गैंती, फावड़े, रस्सियां, पम्पसैट्स, सीमेन्ट के खाली कट्टे, टॉर्च, हथौडे, पैट्रोमेक्स, ट्यूब इत्यादि विभिन्न सहायक सामग्रियां उपलब्ध हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा तहसील कार्यालय ब्यावर में वर्षा के मौसम से पूर्व ही नियंत्राण कक्ष जिसके दूरभाष नं. 01462-257132 हैं, के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार ब्यावर रहते हैं। नियंत्राण कक्ष में प्रतिदिन वर्षा की सूचना एकत्रा की जाती है एवं किसी भी क्षेत्रा में अतिवृष्टि एवं उससे हुए नुकसान की सूचना मिलने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाता है। सिंचाई विभाग स्तर पर भी नियंत्राण कक्ष की स्थापना की जाएगी तथा समय-समय पर वर्षा / तालाबों के जल-स्तर की सूचना से अवगत कराया जाएगा। शहर के सभी बड़े व छोटे नालों की सफाई हेतु आयुक्त नगर परिषद ब्यावर द्वारा अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य अधिकारी / कर्मचारियों से करवाई जाने की व्यवस्था की जाएगी। बाढ़ आने या भारी वर्षा के पूर्वानुमान की सूचना लोगों एवं अन्य विभागों को तहसीलदार ब्यावर / टॉडगढ़ तथा सहायक अभियंता जल संसाधन द्वारा दी जाएगी। बाढ़ के कारण फैलने वाली बीमारियों को रोकने केलिए स्थिर एवं गतिशील मोबाईल टीम शहर / ग्रामीण क्षेत्रा में रहेंगी, पीएमो एकेएच शहरी क्षेत्रा हेतु बीसीएमओ जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा हेतु ऐसी टीमें गठित करेंगे। क्षेत्रान्तर्गत दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता तथा मौसमी बीमारियों से बचाव सहित पुख्ता चिकित्सा बाबत् पूरी सतर्कता बरतेंगे। इसी तरह पशु सम्पदा के बचाव एवं चिकित्सा हेतु वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्सालय ब्यावर में तथा ग्रामीण क्षेत्रा में मोबाईल टीमें गठित कराएंगे। पशुओं की चिकित्सा हेतु आवश्यक दवाओं की तथा मृत पशुओं केा जलाने / निस्तारण संबंधी उचित व्यवस्था करंेगे। रसद विभाग द्वारा क्षेत्रा में बाढ़ प्रभावित लोगों में खाद्य सामग्री (केरोसीन, गेहूं, कम्बल व अन्य वस्तुओं के) वितरण करवायी जाएगी। बाढ़ आपदा के समय श्रीसीमेन्ट लिमिटेड की ओर से भी जनहित में समुचित सहयोग अपेक्षित रहेगा। राजकीय कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर प्रो0सुप्रतीक पाठक, आपदा प्रबन्धन व नागरिक सुरक्षा को लेकर एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स को समुचित प्रशिक्षण देकर सेवा केलिए तैयार रखेंगे। इसी तरह पुलिस उपाधीक्षक ब्यावर व आयुक्त नगरपरिषद ब्यावर तैराकों, गोताखोरों की सूची तैयार रखेंगे।
बाढ़ दौरान भवन गिरने / सडक – पुलिया आदि क्षतिग्रस्त अथवा टूटने पर तत्काल मौके पर पहंुचकर पानी निकासी, असुरक्षित स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने, मलबा हटाने, आवागमन/ यातायात सुचारू कराने आदि राहत कार्य अधिशाषीअभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किये जाएंगे। ऐसे राहत कार्येां बाबत् शहरी क्षेत्रा में नगर परिषद द्वारा तथा ग्रामीण क्षेेत्रा में विकास अधिकारी के अधीन कार्मिकों द्वारा सहयोग किया जाएगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आपदा / बाढ़ के समय शुद्ध पेय जल उपलबध कराना, टूटी पाईप लाईन ठीक कराना, ब्लीचिंग पावडर डालना तथा समय-समय पर पेयजल की जांच करवाई जाएगी। एवीएनएल द्वारा नियंत्राण कक्ष 24घण्टे चालू रखा जाएगा तथा बाढ़ दौरान खाम्भे गिरना, ट्रान्सफार्मर शिफ्ट करना, पानी में करंट आने व ढीले तारों को कसना तथा अन्य आपदा आने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। बाढ़ व अतिवृष्टि होने पर प्रभावित लोगों को उचित स्थान पर ठहराने के इंतज़ाम िकये जाएंगे। इनमें ब्यावर शहर में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित बिदाम देवी बुरड धर्मशाला, चांदमल मोदी पुस्तकालय तथा सामुदायिक भवन साकेतनगर / पटेल नगर / गरिमा कॉलोनी को ठहराव केन्द्र के रूपमें चिन्हित करलिया गया है। बाढ आने पर मिट्टी से भरे कट्टे अधिशाषी अभियंता/ सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग ब्यावर एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जवाजा के द्वारा रखे जाने की कार्यवाही कीजाएगी। आश्रय स्थल की पहचान करना तथा निचली बस्तियों में जल भराव के स्थानों को चिन्हित करने हेतु विकास अधिकारी जवाजा , तहसीलदार ब्यावर / टॉडगढ एवं आयुक्त नगर परिषद द्वारा किया जाएगा।
बाढ़ व अतिवृष्टि के समय इन नम्बरों से किया जा सकेगा आवश्यक जानकरी व मदद हेतु सम्पर्क
बाढ़ नियंत्राण कक्ष ब्यावर तहसील कार्यालय दूरभाष नं. 01462-257132
सहायक अभियन्ता, जल संसाधन श्री बीके चतुर्वेदी मो.न.ं 94142 58277
आयुक्त नगरपरिषद ब्यावर, ओपी धींधवाल मो.नं. 98290 47694
बीसीएमओ जवाजा , डॉ0 सीएल परिहार मो.नं. 94601 11194
एनसीसी ऑफिसर एसडीकॉलेज, प्रो.सुप्रतीक पाठक मो.नं. 94144 06320
जन चेतना मंच ,पदाधिकारी महेन्द्र बोहरा मो.नं. 98281 73407
मानवाधिकार सुरक्षा समिति – विजय वर्मा मो.नं. 98873 71669
प््रोरणा फाउण्डेशन – श्रीमती सुलोचना शर्मा मो.नं.
बल्दुआ ऐजूकेशन ट्रस्ट – सचिव: श्रीमती ललिता मो.नं. 94603 56477
फायर स्टेशन ( नगरपरिषद ब्यावर ) नं. 01462-258333
नगर परिषद ब्यावर : जेसीबी हेतु – अमरचंद 9461276131,
टेक्टर हेतु – ज्ञानचंद 9950242669, गोविन्द 9252017899 एवं ठाकुरदास 9269821867

निजी ठेकेदार: पोकलेन मशीन,क्रेन, ब्रोकर मशीन व जेसीबी – मोती सिंह सांखला मो.नं. 98290 71367
संवेदक : जेसीबी व डम्पर आदि हेतु – संविन्द्र जीत सिंह 941400 9166, हरिसिंह रावत 9929104947,
प्रभूसिंह रावत 94624 69127.
मै0निशा कंट्रक्शन ब्यावर 9983341004,
मै0 सुप्रिया कंस्ट्रक्शन देवाता 99837 55613, मै0इमरान खान नून्द्री मेन्द्रातान 9649451555

पंचायत समिति जवाजा की साधारण सभा
ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा की साधारण सभा की बैठक गुरूवार 12 जून को प्रातः 11 बजे प्रधान किशन महाराज की अध्यक्षता में समिति सभागार में रखी गई है।
विकास अधिकारी राजबाला मीणा ने उक्त जानकारी दी। विकास अधिकारी ने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि किये जाने के साथही शिक्षा, विद्युत, जल, राजस्व, रोडवेज, पशुपालन, महिला व बाल विकास, डेयरी, सार्वजनिक निर्माण सहित अन्य विभागीय गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।

ग्राम मालपुरा मंे एसडीओ लगाएंगे रात्रि चौपाल
ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम मालपुरा में गुरूवार 12 जून को एसडीओ भगवती प्रसाद रात्रि चौपाल लगाएंगे। एसडीओ के अनुसार मालपुरा ग्राम के आईटी सेन्टर पर लगने वाली इस रात्रि चौपाल में मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई तथा आवश्यक कार्यवाही ग्राम सरपंच सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, ब्यावर तहसीलदार, बीडीओ, ग्राम सेवक, पटवारी, गिरदावर, तथा पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, एवीएनएल आदि विभागों के संबंधित अधिकारी शिरकत करेंगे।

ब्यावर -बाघाना खण्ड फोरलेन से प्रभावित बकायादारों को चैक
ब्यावर। आईटीएनएल कम्पनी द्वारा ब्यावर – बाघाना खण्ड फोरलेन से प्रभावित चार ग्राम: जवाजा, राजियावास, कालिन्जर व बागलिया के संबंधित खातेदारों के हितार्थ गुरूवार प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित मीटिंग हॉल में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में उक्त बकायादारों को चैक वितरित किये जाएंगे। भूमि अवाप्ति अधिकारी (एसडीओ ब्यावर )े भगवती प्रसाद ने उक्त आशय की जानकारी दी।

पं. स. जवाजा: हर शुक्रवार को दो ग्राम पंचायतों में मनाया जाएगा पंचायत दिवस
ब्यावर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत माह जून से आगामी सितम्बर 2014 तक की अवधि में हर शुक्रवार को दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंचायत दिवस आयोजित किया जाएगा।
जवाजा पंचायत समिति की विकास अधिकारी श्रीमती राजबाला मीणा ने उक्त जानकारी दी। विकास अधिकारी के अनुसार जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर शुक्रवार को पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजन को क्रियान्वित करने के लिए दो दल गठित किये गए हैं: एक दल जिसे पूर्व तैयारी दल का नाम दिया गया है, उनमें दो ग्राम सेवक शामिल किये गए हैं तथा दूसरा दल जो प्रभारी दल होगा उसमें पंचायत समिति कार्यालय के एक अधिकारी (सहायक अभियन्ता ) की तैनाती की जाकर उनकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

जवाजा एवं रावतमाल में 13 जून को पंचायत दिवस आयोजन
विकास अधिकारी श्रीमती मीणा ने तय कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 13 जून को ग्राम पंचायत जवाजा में पंचायत दिवस आयोजन होगा जिसकेलिए पूर्व तैयारी दल में रज्जा मोहम्मद एवं हनुमान सिंह तथा प्रभारी दल में सहायक अभियन्ता विजय सिंह रावत की तैनाती की गई है। इसीतरह शुक्रवार 13 जून को ही ग्राम पंचायत रावत माल में पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकेलिए पूर्व तैयारी दलमें दीपक कुमार एवं सुरेन्द्र सिंह को जबकि प्रभारी दल में सहायक अभियन्ता भोला सिंह रावत तय जिम्मेदारी संभालेंगे।

error: Content is protected !!