आठों विकास अधिकारियों एवं लेखाकारों को कारण बताओं नोटिस जारी

महानरेगा कार्यो के श्रम एवं सामग्री मद के भुगतान में लापरवाही बना कारण
zila parishad thumbअजमेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तिय वर्ष 2013-14 में श्रमिकों एवं सामग्री मद में 12 करोड़ 35 लाख रूपये को बकाया भुगतान को लेकर बरती जा रही लापरवाही को गंभीरता लेते हुए जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने जिले के आठों पंचायत समिति के विकास अधिकारियों एवं लेखाकारों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पस्टीकरण मांगा है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि महानरेगा योजना में श्रम एवं सामग्री का भुगतान एक नियत समय में करने का प्रावधान है इसके बावजूद भी विकास अधिकारियों द्वारा उदासीनता बरतते हुए वर्ष 2013-14 का 12 करोड़ 35 लाख एवं 2014-15 में 2 करोड़ 99 लाख बकाया होने से भिनाय विकास अधिकारी संजीव माथूर, मसूदा विकास अधिकारी राजेश जैन, श्रीनगर विकास अधिकारी मुरारीलाल शर्मा, पीसांगन विकास अधिकारी सम्पत गोदारा, सिलोरा विकास अधिकारी अमित कुमार शर्मा, जवाजा विकास अधिकारी राजबाला मीणा, अंराई विकास अधिकारी सीमा कौशल एवं केकड़ी विकास अधिकारी ओमकारेश्वर शर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

इन लेखाकार को भी मिले नोटिसः- जिले के विकास अधिकारियों के साथ महानरेगा भुगतान में लापरवाही के कारण सिलोरा पंचायत समिति लेखाकार प्रभुलाल सुनारिया, श्रीनगर पंचायत समिति लेखाकार खेमचन्द बैरवा, मसूदा पंचायत समिति लेखाकार सुरेन्द्र कुमार बंसल, भिनाय पंचायत समिति लेखाकार रूपश्याम शर्मा, पीसागन पंचायत समिति लेखाकार एन. के. जैन, अंराई पंचायत समिति लेखाकार मंगलचन्द खीचीं, जवाजा पंचायत समिति लेखाकार बुद्वराज खटनाल, केकड़ी पंचायत समिति लेखाकार प्रहलादचन्द बालोटिया को भी पन्द्रह दिवस से अधिक भुगतान में देरी को जिम्मेदार मानते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में जवाब देने के लिए पांबध किया है।
इन पंचायत समितियों के भुगतान चल रहे है लम्बितः- जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि जिले का वित्तिय वर्ष 2013-14 को ढाई माह से अधिक समय उपरान्त भी 12 करोड़ 35 लाख का भुगतान लगातार बकाया चल रहा है, जिसमें से अंराई पंचायत समिति में 1 करोड़ 89 लाख, केकड़ी पंचायत समिति में 84 लाख 73 हजार, जवाजा पंचायत समिति में 60 लाख 18 हजार, पीसांगन पंचायत समिति में 1 करोड़ 89 लाख 95 हजार, भिनाय पंचायत समिति में 3 करोड़ 30 लाख 24 हजार, मसूदा पंचायत समिति में 3 लाख, श्रीनगर पंचायत समिति में 89 लाख 40 हजार, सिलोरा पंचायत समिति में 2 करोड़ 88 लाख 96 हजार श्रम एवं सामग्री में बकाया चल रहा है।
-विकास जादम
जिला समन्वयक आईईसी महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!