अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर सम्भाग की सम्भागीय बैठक अजमेर में लोहागल रोड़ स्थित लक्ष्मी नैन समारोह स्थल पर सम्पन्न हुई। अजमेर शहर, अजमेर देहात, नागौर, भीलवाड़ा व टोंक जिलों की इस बैठक में जिलों के पदाधिकारीयों, सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, मण्डल अध्यक्षों व महामंत्रियों, जिला प्रमुख, प्रधान, नगर परिषद अध्यक्ष व सम्भाग के प्रदेश पदाधिकारी व मोर्चो के प्रदेशाध्यक्ष ने भाग लिया। बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री दिगम्बर सिंह व वरिष्ठ नेता विधि प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह तंवर मौजूद थे।इस सम्भागीय बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेष उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने कहा कि प्रदेश में सुराज संकल्प यात्रा से तथा जनता व कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से माहौल बना तथा पार्टी ने राज्य में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की। उन्होने लोकसभा चुनावों में भी सभी 25 सीटों पर विजय के लिये प्रदेश की ओर से कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। साथ ही संगठन को ओर मजबुत बनाते हुए सत्ता व संगठन में तालमेल पर जोर दिया।
वरिष्ठ नेता योगेन्द्र सिंह तंवर ने सभांग के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से तीन स्तरीय सुझाव आमंत्रित किये जिनमें संगठन को मजबुत करने के लिये जिला स्तर पर, प्रदेश स्तर पर व अन्य सांगठनिक सुझाव लिये गये। अजमेर शहर व देहात की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद सांवरलाल जाट ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेगें तथा मेरी मोदी सरकार जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।
इस सम्भागीय बैठक का संचालन बैठक के व्यवस्थापक एवं देहात जिले के अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत ने किया।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री युनुस खान, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलिक, सांसद सांवरलाल जाट, नागौर सांसद सी.आर. चौधरी, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, शहर जिला के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, नागौर जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत, टोंक जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा, भीलवाड़ा के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण उपाध्याय सहित अजमेर सम्भाग के विधायकों व बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
तय कार्यक्रमानुसार प्रातः 10 बजे 12 बजे तक नागौर जिला, 12 से 02 बजे टोंक जिला, 02 से 04 बजे भीलवाड़ा जिला तथा 04 से 06 बजे तक अजमेर शहर व देहात जिले की संयुक्त बैठके सम्पन्न हुई।
अरविन्द यादव
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
मों. 9414252930