बुढ़ा पुष्कर में विकास कार्य का आग्रह

Bodha Pushkar 1अजमेर। बुढ़ा पुष्कर सरोवर विकास समिति समस्त घाट का एक प्रतिनिधी मण्डल जिसमें हरिशेवा धाम भीलवाडा के महन्त हंसराम जी उदासीन, राजगढ भैरवधाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज और अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल व पुष्कर विधायक सुरेश रावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकरण से बुढ़ा पुष्कर में विकास कार्य करवाने बाबत् के सन्दर्भ में मिला। जिसमें यह निवेदन किया गया कि
बूढा पुष्कर तीर्थस्थान पर नियमित हजारो तीर्थयात्री दर्शन करने आते हैं। धाटों पर आने वाले तीर्थयात्रियो की सुविधायें मिलें।
1. घाटों पर विद्युत व्यवस्था हेतु अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा स्थाई विद्युत कनेक्शन लगवाकर समुचित रोशनी करवाई जावे।
2. तीर्थयात्रियों के स्नान आदि करने के लिये महिला स्नान वस्त्र बदलने का कमरा व सुलभ कॉप्लेक्स।
3.  पूजा करने हेतु कुण्डों में जल भरवाने की व्यवस्था की जावे।
4. घाटों के समीप रेल्वे सम्पति को अन्यत्र स्थांनातरित करवाने की व्यवस्था की जाये।
5. घाटों पर नियमित साफ सफाई की व्यवस्था करवाई जाये ।
6. राज्य सरकार द्वारा पानी हेतु भराव क्षमता योजना हेतु फीडर योजना तैयार करवाकर स्वीकृत करवाई जाये।
7. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु समुचित गश्त करवाने की व्यवस्था की जाये।
8. बुढा पुष्कर परियोजना को पूर्णरूप से मूर्तरूप देने के लिये शेष रहे कामों को जिसमें समस्त समाजों को धर्मशाला हेतु / यात्रियों को विश्राम हेतु भूमि का आवंटन किया जाये।
इस संदर्भ में कलेक्टर ने आगे कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सम्पत सांखला, प्रकाश रांका, कंवल प्रकाश, मोहन तुलसयानी, हेमन्त सैन, भैंरू गुर्जर व दिनेश चौहान आदि मौजूद थे।
सम्पत सांखला
मो. 9414003177
error: Content is protected !!