मतदाता सूची फोटोग्राफी शिविर की तिथियां तय

zila parishad thumbअजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियां तैयार किए जाने के लिए फोटोग्राफी शिविरों की तिथियां तय कर दी हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिमाह दो दिन शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशों की अनुपालना में मतदाता फोटो पहचान पत्र कार्यक्रम सप्तम चरण के तहत शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य अन्तिम मतदाता सूची 2014 एवं पूरक सूची के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रतिमाह दो दिन फोटोग्राफी शिविर लगाए जाएंगे।
श्री राठौड़ ने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में प्रत्येक माह कि 6 व 7 तारीख, पुष्कर के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय अजमेर में प्रत्येक माह कि 8 व 9, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक कलक्टर कार्यालय अजमेर में प्रत्येक माह कि 10 व 11, अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर कार्यालय में 12 व 13 तारीख को फोटोग्राफी शिविर लगाए जाएंगे।
इसी तरह नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय नसीराबाद में प्रत्येक माह की 14 व 15 तारीख, ब्यावर के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय ब्यावर में प्रत्येक माह की 16 व 17, मसूदा में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में 18 व 19 तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्येक माह की 20 व 21 तारीख को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय केकड़ी में दो दिवसीय फोटोग्राफी शिविर लगाए जाएंगे।

error: Content is protected !!