जिला स्तर की चार टीमें करेगी कार्यशाला की मॉनिटरिग

अजमेर। महानरेगा सहित पंचायतराज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर 21 जून को जिले की आठों पंचायत समितियों में कार्यशाला का आयोजन करने हेतु जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने विकास अधिकारियों को कार्यशाला की तैयारी करने के आदेश जारी कर दिये है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि पंचायत राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं आयुक्त द्वारा बुधवार को आयोजित विडियों कॉन्फ्रसिंग में दिये निर्देशानुसार पंचायत दिवस के संबध में ग्रामपंचायत वार समीक्षा, सूचना संप्रेषण ऑनलाईन प्रणाली, टीएससी योजना में शौचालयों की स्वीकृतियों पर चर्चा, राज्य वित्त आयोग एवं तेरहवा वित्त आयोग व निर्बन्ध राशि योजना में उपलब्ध राशि एवं प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृतियां जारी करने की प्रगति पर चर्चा, महात्मा गांधी नरेगा योजना, ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग की योजनाओं की प्रगति व उपयोगिता एवं समायोजन प्रमाण पत्रों सहित अभिनव पहल योजना के तहत राजकीय भवनों में होने वाले वृक्षारोपण के संबध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर होगा। कार्यशाला की मॉनिटरीग हेतु जिला स्तर से चार टीमें गठित की गयी है जिसमें से पीसांगन एवं जवाजा पंचायत समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, लेखाधिकारी मोहनलाल कुमावत, मसूदा एवं भिनाय पंचायत समिति में सहायक वन संरक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार, सहायक अभियंता राजीव माथुर, उपनिदेशक कृषि विभाग जितेन्द्रसिंह, सहायक लेखाधिकारी राजेन्द्र शर्मा, श्रीनगर एवं केकड़ी पंचायत समिति में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र प्रकाश शर्मा, लेखाधिकारी किशनलाल गहलोत, के.जी. सोमानी, किशनगढ़ व अंराई पंचायत समिति में अधिशाषी अभियंता महानरेगा सुरेश कुमार स्वामी, सहायक अभियंता अवनीश तायल, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग महावीरसिंह राठौड़, लेखाधिकारी रमेश बोहरा को लगाया गया है। कार्यशाला में पंचायत समिति में कार्यरत सभी अधिकारी ,कर्मचारी, ग्राम सेवक, कनिष्ठ लिपिक, ग्राम रोजगार सहायक, तथा पंचाययत समितियों से पंचायत दिवस प्रभारी अधिकारियों सहित पंचायत दिवस के लिए गठित अग्रिम दल के सदस्य भाग लेगें। कार्यशाला में सभी कार्मिको की उपस्थिती एवं तैयारियों को लेकर विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर कर दिये गये है।
प्रभारी अधिकारियों की बैठक संपन्नः- जिले की आठों पंचायत समितियों में कार्यशाला की मॉनिटरिग हेतु गठित जिला स्तर के प्रभारी अधिकरियों की बैठक गुरूवार को जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिला परिषद सीईओं श्री गूगरवाल ने 21 जून को आयोजित होने वाली कार्यशाला में पंचायत दिवस सहित सभी पंचायत राज योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश देते हुए 23 जून को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। बैठक में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र प्रकाश शर्मा, सहायक वन संरक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार, अधिशाषी अभियंता महानरेगा सुरेश कुमार स्वामी, लेखाधिकारी रमेश बोहरा, मोहनलाल कुमावत, के.जी. सोमानी, किशनलाल गहलोत, सहायक अभियंता कौशल किशोर सामरियां, राजीव माथुर, सहायक अभियंता अवनीश तायल, सहायक लेखाधिकारी राजेन्द्र शर्मा, उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419