जिला परिषद चुनाव में चार अभ्यर्थी मैदान में

किसी अभ्यर्थी ने नहीं लिया नाम वापस
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के भवन में होगी मतों की गणना
zila parishad thumbअजमेर। पंचायतीराज उप चुनाव में शुक्रवार को एक भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया। अब 28 जून को होने वाले मतदान के लिए वार्ड संख्या एक व 19 में क्रमशः दो- दो अभ्यर्थी मैदान में रह गए है। निर्वाचन विभाग ने 30 जून को होने वाली मतगणना राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सिविल लाईन जवाहर स्कूल के सामने स्थित राजीव गांधी भवन में कराना तय किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि दोनों जिला परिषद वार्डों के लिए दस -दस टेबल पर मतों की गणना होगी। मतों की गणना के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी गणन टेबल पर एक -एक गणन अभिकर्ता तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर एक अभिकर्ता नियुक्त कर सकते है।

error: Content is protected !!