जिला कलक्टर ने किया दयानन्द बाल सदन का निरीक्षण

अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि लगन और परिश्रम से ही सफलता मिलती है। कोई भी लक्ष्य, कोई भी मंजिल तभी हासिल होगी जब हम समर्पण भाव से प्रयास करें।
श्री देथा शुक्रवार को दयानन्द बाल सदन के बालक एवं बालिका विभाग के निरीक्षण के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री देथा ने बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की परीक्षा में सफल होने के लिए कठोर परिश्रम एवं पूरी लगन के साथ प्रयास करने की जरूरत है।
जिला कलक्टर ने बाल सदन के विद्यार्थियोंं को राजस्थान आजीविका कौशल मिशन एवं बडौदा स्वरोजगार बैंक द्वारा चलाए जा रहे स्किल डवलपमेंट कार्यक्रमों से जोडऩे की जरूरत बताई उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के खेल मैदान एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित कार्याें को भी जल्द पूरा किया जाएगा।
पूर्व सांसद एवं आर्यसमाज के पदाधिकारी श्री रासा सिंह रावत ने कार्यक्रम में संस्था का परिचय एवं उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि यह संस्था 1895 से चल रही है अब तक करीब 18 हजार बालक बालिकाए यहां रह चुके है। पूर्व उप महापौर श्री सोमरत्न आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पूर्व जिला कलक्टर ने दयानन्द बाल सदन के बालक एवं बालिका विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन, आवास, कम्प्यूटर, खेल एवं कौशल आदि की व्यवस्थाएं देखी। जिला कलक्टर ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की। बालक बालिकाओं ने श्री देथा का स्वागत किया एवं स्वागत गीत गाए।