निचले इलाकों में जलभराव की समस्या ना हो

पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों,पेयजल व अकाल राहत कार्यो संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित
Pro P1 Collector photo 23-06-2014अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि मॉनसून से पूर्व आनासागर झील के बहाव क्षेत्र में स्थित नालों में गंदगी व मलबे की पूर्ण सफाई को सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो। श्री देथा आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों, पेयजल एवं अकाल राहत कार्योें संबंधी साप्ताहिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, आयुर्वेद विभाग समेत विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की एवं जिले में सम्पर्क समाधान अभियान हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों से क्षेत्रवार जनसमस्याओं के संबंध मेें जानकारी ली।
श्री देथा ने कहा कि मॉनसून नजदीक है ऐसे में वर्षा से पूर्व आनासागर एस्केप चैनल व समस्त नालों में पडी गदंगी को हटाने का काम जल्द ही पूरा करना आवश्यक है, जिससे पानी का बहाव अवरूद्घ ना हो व आमजन को असुविधा का सामना ना करना पडे। शहर में विभिन्न नालों में की जा रही सफाई के संबंध में संबंधित सेक्टर प्रभारियों से जानकारी ली एवं एस्केप चैनल में की जा रही सफाई पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने नगर निगम के सफाई ठेकेदार को नालों की पूर्ण सफाई समयबद्घ सीमा में करने हेतु पाबंद करने की बात कही। नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी आर मीना ने बताया कि निगम द्वारा एस्केप चैनल में गंदगी, पॉलिथीन हटाने का अधिकतर कार्य कर लिया गया है, जिन क्षेत्रों में नालों में गंदगी की शिकायतें प्राप्त हुई है वहां भी सफाई कर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
श्री देथा ने दरगाह क्षेत्र, गणेशनगर, पृथ्वीराजपुरी, हरिभाउ उपाध्याय नगर, रामगंज, न्यू गोविंद नगर आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समस्या से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए एवं अवैध कनेक्शनों पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से गेगल थाने में अवैध पानी के कनेक्शन की शिकायत के बारे में जानकारी लेते हुए अवैध कनेक्शन पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। श्री देथा ने रूपनगढ, कोटडी, केकडी, थल, पनेर आदि गांवों में टेंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि पानी के टेंकरों द्वारा संबंधित क्षेत्रों में नियमित सप्लाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने ब्यावर के सूरजपुरा में पानी की टंकी के निर्माण की मांग पर अधिकारियों को मौका मुआवना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में पानी के 232 नमूने लेकर जांच की गई है व विभिन्न स्थानों पर 359 लीकेज की मरम्मत की गई है।
कलक्टर श्री देथा ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में पेयजल आपूर्ति एवं पानी के बिल की समस्या की जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में पानी के पुराने मीटर को बदल दिया गया है जिससे अब बिल की राशि 90 हजार रूपए से घटकर 45 हजार रूपए पर आ गई है। उन्होंने अस्पताल में निशुल्क दवा व्यवस्था, सर्जिकल वार्ड में पानी के लीकेज, आदि की जानकारी ली एवं निर्देश प्रदान किए। श्री देथा ने जनाना अस्पताल में रेनबसेरे व सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण हेतु अधिकारियों को से चर्चा कर निर्देश प्रदान किए एवं जनाना अस्पताल रोड पर लाइट्स की व्यवस्था तीन दिन में करने के निर्देश दिए।
श्री देथा ने आनासागर झील के चैनल गेट की समस्या के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली एवं कहा कि मौजूदा चैनल गेट के समानान्तर चैनल गेट बनवाने के प्रस्ताव को क्रियान्वित करे इस संबंध में शीघ्रातीशीघ्र निविदा जारी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को वर्षा से पूर्व बिजली के झूलते तारों को कसने, पॉवर ट्रिप की समस्या का समाधान करने संबंधी निर्देश दिए एवं महानरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यो व भुगतान के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
इस अवसर पर श्री देथा ने कृषि, पशुपालन, आयुर्वेद, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल आर गूगरवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!