डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्वाजंली अर्पित

Syama Prasad Mukherjee thumbअजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे श्रद्वाजंली अर्पित की । भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी पूर्व मंत्री श्री किषन सोनगरा, वरि. उपाध्यक्ष अरविन्द यादव ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्वाजंली देते हुये उनके बलिदान को देष की एकता व अखण्डता के लिये सबसे पहला बलिदान बताया । भाजपा नेताओं ने कहां कि देष के पहले मंत्रीमण्डल से त्याग पत्र देकर डॉ. मुखजी ने कांग्रेस का मजबूत विकल्प देष को देने के संकल्प के साथ जनसंघ की स्थापना की लेकिन इसके एक वर्ष के भीतर ही उनका बलिदान हो गया । डॉ. मुखर्जी ने कष्मीर के मामले में एक देष में दो प्रधान, दो निषान व दो विधान का विरोध किया तथा वह देषभर में कष्मीर मामले पर जन जागरण करते हुये कष्मीर गये जहां उन्हे गिरफतार कर लिया गया तथा 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनका निधन हो गया । आज भारतीय जनता पार्टी उनके द्वारा लिये गये संकल्प का जीता-जागता स्वरूप है जो उनके सोच के अनुसार राष्ट्रवाद के आधार पर चल रही है ।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा, पूर्णाषंकर दषोरा, धर्मेष जैन, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा, आनन्दसिंह राजावत, घीसू गढवाल, रमेष सोनी, नरपतसिंह, कवल प्रकाष किषनानी, डॉ. कमला गोखरू, सरोज जाटव, देवेन्द्रसिंह शेखावत, गोपाल चौहान सहित भाजपा नेता मौजूद थे ।
अरविन्द यादव
वरि. उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
9414252930

error: Content is protected !!