अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर के जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने रेल्वे किराये में हुई वृद्वि को देष की अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिये उठाये गये कदम को दूरदर्षितापूर्ण बताते हुये कहां कि कांग्रेस पार्टी जो इस देष में महगांई की जनक है इस मामले में बिना वास्तविकता जाने विरोध प्रदर्षन कर रही है जबकि सरकार ने रेलवे को घाटे से उबारने के लिये, नये संसाधनों की वृद्वि के लिये सबकी आंकाक्षा पूर्ण करने हेतु जनहित को सर्वेापरि मानते हुये यह कदम उठाया है । रेलवे का किराया बढ़ाने का यह प्रस्ताव यूपीए सरकार द्वारा ही तैयार किया हुआ था जो क्रियान्वित हुआ है ।
अरविन्द यादव
वरि. उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
9414252930