भेड़ निष्क्रमण के दौरान व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भेड़ निष्क्रमण के दौरान अजमेर जिले में व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। इसके लिए एक जुलाई से जिला व उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष शुरू कर दिए जाएंगे जो 24 घण्टे कार्यरत रहेंगे। आठ स्थानों पर अस्थाई चैकपोस्ट भी गठित की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस वर्ष भी अजमेर जिले से बड़ी संख्या में भेड़ों एवं भेड़ पालकों का निष्क्रमण होगा। इस दौरान उनके प्रवास, ठहराव एवं भ्रमण के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों को सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरिके से निष्पादन के लिए उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। सभी उपखण्ड अधिकारी अपने कार्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंगे जो एक जुलाई से 31 अक्टुबर तक कार्यरत रहेंगे।
श्री देथा ने बताया कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में राजस्व, पुलिस, वन एवं पशुपालन विभाग के कर्मचारियों का दल गठित करेंगे जो कि क्षेत्र में भ्रमण कर भेड़ों को नियमित करेगी। उपखण्ड प्रशासन संवेदनशील स्थानों का चयन कर तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगे।
उन्होंने बताया कि भेड़ पालकों व उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में आठ स्थानों पर अस्थाई चैकपोस्ट गठित की गई है। बांदरसिंदरी चैकपोस्ट पर डॉ. अमित गोयल, पुष्कर में डॉ. मिनेश जैन, नसीराबाद में डॉ. विष्णु प्रकाश बरवड, केकड़ी में डॉ. नरेन्द्र चौहान, ब्यावर में डॉ. विश्वास कुमार, विजयनगर (दौलतपुरा) में डॉ. मोहम्मद रफीक, अंराई में डॉ. रामेश्वर चौधरी एवं सावर में डॉ. गणेश नारायण दाधीच को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष नया बाजार स्थित बहुउद्देशीय पशुचिकित्सालय में स्थापित किया गया है। उप निदेशक डॉ. एस.सी. गौड़ इसके प्रभारी अधिकारी होंगे। नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 0145-2429447 तथा मोबाईल नम्बर 9414379889 है।

error: Content is protected !!