जिला परिषद सीईओ गुगरवाल भी रहे साथ



अजमेर। संभागीय आयुक्त श्री आर.के. मीणा ने मंगलवार को जिले के मसूदा पंचायत समिति क्षैत्र के ग्राम पंचायत खरवा एवं अंधेरी देवरी में महानरेगा कार्यो एवं खरवा व ब्यावर राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक सुधार हेतु प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है। संभागीय आयुक्त श्री मीणा ने महानरेगा श्रमिको से छाया-पानी, मेडिकल किट एवं आया की व्यवस्थाओं पर जानकारी प्राप्त की।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि संभागीय आयुक्त श्री मीणा ने पंचायत समिति मसूदा के सूरजपुरा ग्राम में चल रहे महानरेगा कार्य साहनिया रोड़ स्कुल होते हुए मसूदा रोड़ तक ग्रेवल सड़क कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 93 श्रमिको मे से 85 श्रमिक मौके पर कार्य कर रहे शेष श्रमिको की मेट मुकेश ने मस्टरोल में अनुपस्थिति दर्शा रखी थी। संभागीय आयुक्त ने श्रमिको से बात करते मेडिकल किट में उपलब्ध दवाईयों को विवरण एवं एक्सपाइरी डेट की भी जॉच की। ग्राम पंचायत अंधेरी देवरी के खातेडायी रोड़ से बाबारामदेव मन्दिर तक ग्रेवल सड़क व पुलिया निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर छाया-पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला परिषद सीईओ श्री एल. आर. गुगरवाल ने मौके पर ही पंचायत समिति मसूदा विकास अधिकारी राजेश जैन को श्रमिको के भुगतान समय पर करवाने एवं पॉच-पॉच के श्रमिको के समूह का मेजरमेन्ट के आधार पर मजदूरी भुगतान समय पर करने के निर्देश दिये। मेट रामेश्वर मेहरात द्वारा संभागीय आयुक्त श्री मीणा को 50 श्रमिको मे से 41 श्रमिक उपस्थित होने की जानकारी दी। राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय खरवा का निरीक्षण कर प्रभारी डा. विवेक मावलिया को सफाई व्यवस्था के लिए सराहना करते हुए महानरेगा योजनान्तर्गत चिकित्सालय में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। राजकीय चिकत्सालय ब्यावर का निरीक्षण करते हुए श्री मीणा ने चिकित्सालय में मरीजों के लिए सहायता काउण्टर पर कार्मिक अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डा. दिलीप चौधरी को चिकित्सालय समय में सहायता काउण्टर पर कार्मिक को नियुक्त करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त श्री मीणा ने चिकित्सालय के मेल वार्ड, फिमेल वार्ड, शिशु चिकित्सा ईकाई, लैब एवं बल्ड बैंक का निरिक्षण करते हुए चिकित्सालय में भर्ती मरीजो के परिजनों से चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। औचक निरीक्षण के समय संभागीय आयुक्त के साथ, जिला परिषद सीईओ श्री एल.आर.गुगरवाल, मसूदा उपखण्ड़ अधिकारी अनुपमा टेलर, मसूदा विकास अधिकारी राजेश जैन भी उपस्थित रहे।
-विकास जादम
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419