अजमेर के सौन्दर्यीकरण एवं विकास में रेलवे का पूरा सहयोग

मण्डल रेल प्रबंधक अजमेर श्री नरेश सालेचा के कक्ष मं आयोजित बैठक में मौजूद जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा एडीए आयुक्त श्री मनीष चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी।
मण्डल रेल प्रबंधक अजमेर श्री नरेश सालेचा के कक्ष मं आयोजित बैठक में मौजूद जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा एडीए आयुक्त श्री मनीष चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी।

अजमेर। मण्डल रेल प्रबंधक श्री नरेश सालेचा की अध्यक्षता में आज उनके कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने विश्वास दिलाया कि अजमेर शहर के सौन्दर्यीकरण एवं विकास में रेलवे का पूरा सहयोग रहेगा तथा आपसी समन्वय से विकास कार्याें को अंजाम देने के लिए पूरे प्रयास होंगे।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री मनीष चौहान सहित विभिन्न विभागों व रेलवे के अधिकारियों के साथ मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित बैठक में अनेक विकास कार्यों में चर्चा हुई जिसमें रेलवे स्टेशन का एक और द्वार पालबिसला की ओर निकालने पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ जिससे रेल से आने वाले यात्रियों का टे्रफिक स्टेशन के सामने वाले मुख्य मार्ग पर कम हो सके।
बैठक में गांधी भवन सर्किल से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे गंदे पानी के नाले को तोपदड़ा तक नया बनाकर आनासागर एस्कैप चैनल से जोडऩे पर चर्चा हुई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस नाले से आने वाले गंदे पानी के कारण रेलवे स्टेशन व आसपास में गंदगी ज्यादा होती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नए वैकल्पिक नाले के निर्माण की फिजीब्लिटी, उपयोगिता के बारे मेें अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम व रेलवे के अधीशाषी अभियंता मौके पर जाकर देखकर रिपोर्ट देंगे। सैद्घांतिक रूप से बैठक मेें इस वैकल्पिक नाले की उपयोगिता को माना गया। रेलवे स्टेशन के बाहर वाहनों की पार्किंग ओर यात्रियों के बढ़ते हुए दबाव को कम करने के लिए स्टेशन पर स्थित आर.एम.एस. के दफ्तर के पीछे में खाली पड़े स्थान पर बहुमंजिला कार पार्किंग व अन्य सुविधाएं विकसित करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में स्टेशन रोड पर रेलवे स्टेशन व माल गोदाम तथा आदर्शनगर रेलवे स्टेशन के मुख्यद्वार के बाहर होने वाले अतिक्रमणों को भी बैठकर बातचीत के जरिए हटाने को कहा गया।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि रेलवे द्वारा अजमेर व आसपास के क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग पर आर.यू.बी. के निर्माण के लिए चाही गई पांच मामलों में एनओसी जारी कर दी गई है। रेलवे द्वारा तीन एनओसी की ओर चर्चा की जिस पर श्री देथा ने कहा कि वे तत्काल संबंधित उपखण्ड अधिकारी व अन्य अधिकारियों से रिपोर्ट मंगवाकर एनओसी जारी कर देंगे।
बैठक में अजमेर डेयरी को जाने वाले मार्ग पर स्थित क्रासिंग पर लगाए जाने वाले चार्ज, रेल से अजमेर आने वाले यात्रियों से वसूल किए जाने वाले यात्रीकर की राशि नगर निगम को देने पर भी चर्चा की गई है। बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक आर.के. मुण्दड़ा, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. मीणा, अतिरिक्त कलक्टर शहर हरफूल सिंह यादव, अजमेर डेयरी के महाप्रबंधक गुलाब भाटिया, उपखण्ड अधिकारी अजमेर राष्ट्रदीप यादव, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता वी.के. शर्मा, अधीशाषी अभियंता राजेन्द्र जैमन व मुकुल भार्गव, नगर निगम व एडीए के अधीशाषी अभियंता अरविंद यादव व अनूूप टण्डन, रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक एल.के. व्यास, आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मण सिंह व रेलवे के अधिकारी जी.आर. कुमावत एवं हनुमान प्रसाद मौजूद थे। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने डेयरी से वसूल की जाने वाली रेलवे क्रासिंग के किराए संबंधी राशि को माफ करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने का अनुरोध किया।

जिला परिषद की साधारण सभा 4 जुलाई को
अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आगामी 4 जुलाई को दोपहर 12.15 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई है।

error: Content is protected !!