चरागाह का विकास विषय पर कार्यशाला आयोजित

FES-RW2अजमेर। अजमेर $िजले में ‘मनरेगा के द्वारा चरागाह विकासÓ विषय पर फील्ड टे्रनिंग के अनुभवों पर चर्चा व मंथन कार्यशाला बुधवार से शुरू हुई। इस तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन $िजला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी ने किया।
$फाउण्डेशन $फॉर इकोलोजिकल सिक्योरिटी (एफ.ई.एस.) के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान प्रकृति के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में जिले के आठों विकास खण्डों से आए प्रशिक्षकों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी ने कहा कि यदि चरागाहों को विकसित व संरक्षित नहीं किया गया तो लोगों की आजीविका पर संकट तो होगा ही अपितु पर्यावरणीय असंतुलन भी पैदा हो जायगा । चरागाहों का एक बड़ा भाग अतिक्रमण की चपेट में है जिसे ग्राम पंचायतों तथा ग्रामीणों द्वारा हटाकर चरागाहों को जानवरों हेतु विकसित करना अत्यन्त आवश्यक है। इस कार्य में सभी पंचायत समितियों सहित जिला परिषद का पूर्ण सहयोग रहेगा । भविष्य में अजमेर चरागाहों के विकास व संरक्षण के लिए जाना जाएगा । कार्यशाला को एफ.ई.एस. प्रकृति के श्री आनन्द कुमार एवं श्री हसरत अर्जुमन्द ने भी सम्बोधित किया।

error: Content is protected !!