24 घंटे बिजली मिलना सुनिश्चित किया जाएगा-राणावत

बी. राणावत
बी. राणावत

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण होगा वहीं उन्हें 24 घंटे बिजली की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।
प्रबंध निदेशक मंगलवार को उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए डूंगरपुर जिले में पंचायत समिति सागवाड़ा के ओबरी गांव में आयोजित जनसुनवाई एवं विद्युत चौपाल में लोगों की विद्युत समस्याएं सुन रहे थे। चौपाल की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री कनकमल कटारा ने की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण 24 घंटे सिंगल फेस बिजली उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही विद्युत संबंधी समस्याओं को तत्काल दूर करने के लिए विद्युत चौपाल का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को किया जा रहा हैं। इन चौपालों में प्रत्येक विद्युत संबंधी समस्या का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाएगा। इन चौपालों में प्रत्येक समस्या का पंजीयन कर उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण भी किया जाएगा। कही बिजली आपूर्ति में व्यवधान नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा हैं।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार विशेष ध्यान दे रही हैं उसी के परिणामस्वरूप आने वाली दीपावली तक प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में अच्छा विकास होगा। नए नए जीएसएस बनेंगे वहीं 24 घंटे निर्बाध बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेंगी। कहीं वोल्टेज कम होने की शिकायत नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

बिजली आपूर्ति में व्यवधान दूर होगा –
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने 33 केवी गलियाकोट लाईन पर बार बार बिजली जाने की शिकायत की। जिस पर प्रबंध निदेशक ने इस समस्या को शीघ्र दूर करने का भरोसा दिलाया तथा कहा कि बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की व्यवधान नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।

कृषि कनेक्शन के डिमाण्ड नोटिस जारी –
प्रबंध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा गत 31 मार्च, 2009 के समस्त कृषि कनेक्शनों के डिमाण्ड नोटिस जारी कर दिए गए हैं। जिन्हें प्राथमिकता के साथ कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

बंद एवं खराब मीटर तत्काल बदलें –
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं के मीटर बंद अथवा खराब हैं उन्हें तत्काल बदला जाएं। ताकि उपभोक्ताओं को सही बिल मिल सकें। उन्होंने बताया कि जहां टांसफार्मर बदले जाने है वहां भी 72 घंटे में बदला जाएं। सामान की कही भी कोई कमी नहीं हैं। प्रत्येक जीएसएस पर टांसफार्मर खराब की सूचना दर्ज करने के लिए रजिस्टर रखवाया गया हैं, उसमें प्रविष्टि की जा सकती हैं।

टोल फ्री न बर पर होगा समस्या का समाधान –
प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए निगम ने टोल फ्री न बर दिए गए हैं। ताकि उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्या को इस टोल फ्री न बर पर भी दर्ज करवा सकते हैं। इस न बर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। प्रत्येक कार्यालय एवं जीएसएस पर भी इन न बरों को लिखा जा रहा है।

कार्यालय व्यवस्थित हों –
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि सहायक अभियंता कार्यालय को व्यवस्थित करें। इसकी साज सज्जा के लिए पर्याप्त बजट भी दिया गया हैं। वहीं प्रत्येक जीएसएस को पेन्ट करवाएं तथा आपस में इन्टर कनेक्ट भी किया जाए।

सर्विस लाईन निगम ही देगा –
प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ताओं की सर्विस लाईन खराब होने पर उसे निगम द्वारा ही बदला जाएगा। उसे उपभोक्ता से नहीं मंगवाया जाएगा। स्टोर में पर्याप्त मात्रा में सर्विस लाईन उपलब्ध हैं।
चौपाल में पूर्व मंत्री श्री कनकमल कटारा ने बताया कि विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए बिसरी गांव में 132 केवी ग्रिड सब स्टेषन के लिए प्रस्ताव भिजवाया जा चुका हैं तथा जमीन का आवंटन भी हो गया हैं लेकिन स्वीकृति आनी बाकी हैं।
चौपाल में डूंगरपुर के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एम. पालीवाल ने बताया कि चौपाल के दौरान जो भी समस्या लेकर आ रहा हैं उसका विधिवत रजिस्टर संधारित कर पंजीयन किया जा रहा हैं ताकि उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जा सकें। उन्होंने बताया कि चौपाल में बिजली के तार ढीले होना, विद्युत कनेक्शन संबंधी तथा बिजली बार बार जाने संबंधी समस्याएं आई जिनका पंजीयन किया गया जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने सभी से आग्रह किया वे समय पर अपने बिजली के बिल जमा कराएं तथा विद्युत चोरी रोकने में मदद करें।
चौपाल में ओबरी के सरपंच श्री नटवर लाल पटेल, उपसरपंच श्री बद्रीनारायण षर्मा, डूंगरपुर के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एम. पालीवाल, अधिशाषी अभियंता श्री आर.एल. खटीक, सहायक अभियंता श्री निर्मल जोशी, श्री सुशील शर्मा, श्री प्रेम पाटीदार सहित संबंधित कनिष्ठ अभियंता एवं आस पास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!