महानरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षैत्रो में हो सकेगे पक्के कार्य

अनुमत कार्यो की सूची में जुडे कई महत्वपूर्ण कार्य
ZP -A-25.6.14ZP-C-25.6.14अजमेर। महानरेगा योजनान्तर्गत ऑपरेशनल गाईड लाईन 2014 के तहत् नये अनुमत कार्य आंगन बाडी केन्द्र, शवदाह गृह, पक्की सड़के, पाईप लाईन बदलना, अपना खेत अपना काम, बकरी-भेड आश्रय स्थल निमार्ण सहित पक्के कार्यो को प्राथमिकता से कराने हेतु बुधवार को राजीव गांधी आई.टी. सेन्टर सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिले के आठों विकास अधिकारीयों एवं सहायक अभियंता महानरेगा को निर्देशित किया गया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि महानरेगा योजनान्तर्गत 2014 में नये अनुमत कार्य जोडे गये है, जिनके अनुसार ग्रामीण क्षैत्रों में स्थाई परिसम्पतियों का निर्माण करवाते हुए आंगन बाडी केन्द्र, शवदाह गृह, पक्की सड़के, पाईप लाईन बदलना, अपना खेत अपना काम, बकरी-भेड आश्रय स्थल निमार्ण सहित कई कार्य करवाते हुए ग्रामीणों को महानरेगा योजना से जोड़कर राहत पंहुचानी है। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गुगरवाल ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारीयों को महानरेगा योजना का सघन निरिक्षण करने एवं श्रमिक भुगतान में देरी के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर एक हजार रूपये की पेनल्टी लगाने का निर्देश दिये है। उन्होने कार्यशाला में आंगनबाडी भवन निर्माण, गांव की नालिया निर्माण एवं पूर्व में करवाये गये कार्यो की मरम्मत करवाने के प्रावधान की जानकारी भी कार्यशाला में दी। कार्यशाला में श्रीनगर विकास अधिकारी मुरारीलाल शर्मा ने महानरेगा योजनान्तर्गत 2014 के तहत् अनुमत कार्याे पर प्रजेन्टेशन दिया। कार्यशाला में अधिशाषी अभियंता सुरेश कुमार स्वामी लेखाधिकारी रमेश बोहरा, किशनलाल गहलोत, मोहनलाल कुमावत सहित सहायक अभियंता, लेखाकार, एमआईएस मैनेजर, लेखा सहायकों ने भाग लिया।
-विकास जादम
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!