प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था ‘‘प्रथम एक पहल‘‘ के द्वारा नृत्य प्रतियोगिता ‘‘फ्यूचर स्टार्स‘‘ का आयोजन किया जा रहा है जिसका सेमीफाईनल गुरूवार 26 जून को वैषाली नगर स्थित सिनेमॉल में सम्पन्न हुआ। संस्था के निदेषक चन्द्रभान प्रजापति ने बताया कि सेमीफाईनल में 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें 40 एकल प्रतिभागी व अन्य समूह नृत्य प्रतिभागी शामिल हैं। इस सेमीफाईनल के निर्णायक मण्ड़ल में कपिल निर्वाण, लक्षिता ड़ांस क्लासेज की मीनाक्षी मेड़म व फ्लेमिंग ड़ांस ग्रुप के मोनू सर शामिल थे।
फ्यूचर स्टार्स ‘‘अजमेर टेलेण्ट हण्ट‘‘ सीरिज का एक कार्यक्रम है जिसका फाईनल सोमवार 30 जून 2014 को जवाहर रंगमंच में होगा। फाईनल में नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप ‘मोटर साईकिल‘ दी जायेगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य विभिन्न क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को एक विषाल मंच प्रदान करना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना है।
इस सेमीफाईनल में समयाभाव के कारण सभी प्रतिभागियों को मौका नहीं मिल पाने की वजह से कार्यक्रम का दूसरा सेमीफाईनल 29 जून को रखा गया है।
