विकास कार्य तय समय सीमा में हो-एडीए अध्यक्ष देथा

अजमेर शहर के 13 मुख्य मार्गों की विद्युत लाईन भूमिगत होगी : सौ करोड़ की योजना मंजूर
आनासागर के किनारे पर पाथ वे
अजमेर। जिला कलक्टर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भवानी सिंह देथा ने प्राधिकरण के आयुक्त श्री मनीष चौहान सहित विभिन्न विभागों के अभियंताओं के साथ आज प्रात: से ही अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर यहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और भविष्य में कराए जाने वाले कार्यों के लिए मौका देखा। श्री देथा ने एडीए, नगर निगम, विद्युत व जलदाय विभाग के अभियंताओं तथा अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि शहर में कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे हो और सभी विभाग आपस में समन्वय के साथ कार्य कर इन कार्यों को अंजाम दें।

जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा अजमेर उत्तर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी एवं एडीए आयुक्त सहित अन्य अधिकारी आनासागर किनारे पर बनाए जाने वाले पाथ वे के नक्शे को देखते हुए।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा अजमेर उत्तर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी एवं एडीए आयुक्त सहित अन्य अधिकारी आनासागर किनारे पर बनाए जाने वाले पाथ वे के नक्शे को देखते हुए।

 

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भवानी सिंह देथा वे आयुक्त श्री मनीष चौहान अधिकारियों के साथ चन्दरबरदाई खेल नगर स्थित हॉकी एस्टोटर्फ मैदान का निरीक्षण करते हुए।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भवानी सिंह देथा वे आयुक्त श्री मनीष चौहान अधिकारियों के साथ चन्दरबरदाई खेल नगर स्थित हॉकी एस्टोटर्फ मैदान का निरीक्षण करते हुए।

 

जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा अजमेर के सुभाष उद्यान को विकसित करने के संबंध में निर्देश देते हुए।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा अजमेर के सुभाष उद्यान को विकसित करने के संबंध में निर्देश देते हुए।

 

जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा सूचना केन्द्र भवन का निरीक्षण करते हुए।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा सूचना केन्द्र भवन का निरीक्षण करते हुए।

अजमेर उत्तर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी के साथ सागर विहार, गुलमोहर कॉलोनी तथा रीजनल कॉलेज के सामने बन रहे सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट के पास की स्थिति का जायजा लिया और श्री देवनानी के सुझाव पर सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट से लगभग एक किलोमीटर तक आनासागर के किनारे ”पाथ वेÓÓ बनाने को सैद्घान्तिक रूप से मंजूरी देते हुए श्री देथा ने प्राधिकरण के अभियंताओं से कहा कि वे तत्काल इसका प्रस्ताव बनाकर मंजूर कराए और प्रथम चरण में यह कार्य करेंं। आने वाले चरणों में आनासागर के चारों और ”पाथ वेÓÓ बनाने की योजना है जिससे अजमेर शहर के नागरिकों एवं बुजुर्गों को घूमने का स्थान मिल सके और अजमेर शहर का सौन्दर्यीकरण बढ़ सके।
विधायक श्री देवनानी ने सागर विहार व गुलमोहर कॉलोनी में आनासागर के आने वाले पानी को रोकने के लिए आनासागर किनारे पर एक दीवार बनाकर नया नाला बनाने का अनुरोध किया। यह नाला आंतेड के नाले से जुड़ेगा। इन बस्तियों के नागरिकों ने भी आनासागर से आने वाले पानी से उन्हें हो रहे नुकसान के बारे में बताया। श्री प्रकाश जैन ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पूरे वर्ष भर से पम्प लगाकर कॉलोनी के पानी को निकालकर वापस आनासागर में डाला जा रहा है। इसके बावजूद दोनों कॉलोनी में पानी हैं।
जिला कलक्टर को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता श्री एस.एस. मीणा एवं अधिशाषी अभियंता श्री एन.के. भटनागर ने बताया कि अजमेर शहर के 13 मुख्य मार्गों पर स्थित वर्तमान विद्युत लाईन को भूमिगत करने की योजना स्वीकृत हुई है जिसके लिए केन्द्र द्वारा संचालित योजना के तहत सौ करोड़ रूपये इस कार्य के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
इन मुख्य मार्गों मेें बस स्टेशन से मार्टिण्डल ब्रिज वाया कचहरी रोड़, मार्टिण्डल ब्रिज से डीएवी कॉलेज, वाया हजारीबाग, गांधीभवन चौराहे से बजरंगढ़ चौराहा, आगरा गेट से घूघरा घाटी, बजरंगढ़ से रीजनल कॉलेज वाया गौरवपथ, बस स्टेशन से आनासागर चौपाटी लिंक रोड, कलेक्ट्रेट से सिविल लाईन रोड़, माकड़वाली रोड विद्युत भवन तक, फॉयसागर पुलिस चौकी से महावीर सर्किल, राजासाईकिल चौराहा से नौ नम्बर पेट्रोल पम्प, नौ नम्बर पेट्रोल पम्प से मार्टिण्डल ब्रिज, मार्टिण्डल ब्रिज से राजासाईकिल चौराहा तथा चूड़ी बाजार से आगरा गेट, नया बाजार व मदारगेट मार्ग है।
जिला कलक्टर श्री देथा ने नगर निगम, एडीए, जलदाय सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों व अभियंताओं से कहा है कि वे विद्युत वितरण अभियंताओं से समन्वय बैठाकर इन मार्गों पर उनके द्वारा कराए जाने वाले कार्य भी इसी के साथ करा लें जिससे दोबारा सड़क तोडऩे की नौबत नहीं आए।
श्री देथा ने अधिकारियों के साथ आज अपने दौरे की शुरूआत प्रात: सूचना केन्द्र से की और यहां के खुले रंगमंच को नया स्वरूप देने एवं सूचना केन्द्र को ”कल्चरल सेंटरÓÓ के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को दिए। उन्होंने सूचना केन्द्र के सभागार, कलादीर्घा, कार्यालय सहित अन्य सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने आनासागर की बाराहदरी के पास स्थित एस्कैप चैनल गेट को देखा और बाराहदरी से पूरे सुभाष उद्यान में पैदल चलकर इसे और विकसित कर नागरिकों व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनाने पर जोर दिया। उन्होंने नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा से कहा कि सुभाष उद्यान बहुत ऐतिहासिक और प्राचीन है इसको विकसित करने की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने ऋषि घाटी वैकल्पिक मार्ग को पैदल चलकर देखा और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बीसलपुर योजना के तहत डाली गई पाईप लाईन के पश्चात मुख्य मार्ग की मरम्मत ठीक से नहीं कराने पर नाराजगी व्यक्त की। होटल मेरवाडा स्टेट से आने वाले पानी से टूटने वाली रोड और मुख्य मार्ग पर होटल द्वारा ड़ाले जाने वाले कचरे की अन्यत्र व्यवस्था करने एवं इस कार्य के लिए संबंधित को पाबंद करने को कहा। उन्होंने आनासागर एस्कैप चैनल का भी निरीक्षण किया और बताया कि भविष्य में जरूरत पडऩे पर आनासागर से निकाले जाने वाले पानी से नीचे क्षेत्र में स्थित बस्तियों के नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हों।
एडीए के अध्यक्ष व आयुक्त ने श्रीनगर रोड पर चल रहे सिंचाई विभाग के कार्यों को और तेज करने को कहा। उन्होंने खानपुरा सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण कर यहां की कार्यप्रणाली को देखा तथा नगर निगम अधिकारियों से कहा कि वे सीवरेज लाईन से कनेक्शन देना प्रारम्भ करें।
श्री देथा ने चन्दबरदाई खेल नगर का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह अजमेर शहर के लिए अच्छा स्थान है जिसका उपयोग अधिक करने की आवश्यकता है। उन्होंने यहां स्थित एस्टोटर्फ हॉकी खेल मैदान की प्रशंसा करते हुए इस पर पूरे वर्ष हॉकी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के संबंध में जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुशीला सुखवाल तथा हॉकी कोच नन्दलाल शर्मा को निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ श्री हरफूल सिंह यादव से भी इस खेल मैदान को और उपयोगी बनाने के संबंध में शहर के नागरिकों से सुझाव लेने को कहा।
प्राधिकरण के आयुक्त श्री मनीष चौहान ने बताया कि अजमेर के सौन्दर्यीकरण के विकास के लिए प्राधिकरण की ओर से अनेक कार्य चलाए जा रहे हैं जो आगामी समय में पूर्ण होंगे जिससे इसका लाभ यहां के नागरिकों को मिलेगा।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने लगभग पांच घण्टे तक विभिन्न कार्यों का जायजा लेने के पश्चात अपने कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए की तय समय सीमा में कार्य कराया जाए। देरी के लिए संबंधित अधिकारी और अभियंता जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के आयुक्त श्री मनीष चौहान के साथ वे आने वाले समय में लगातार सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर चल रहे विकास कार्यों तथा अन्य योजनाओं की क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे।
बैठक में प्राधिकरण आयुक्त श्री मनीष चौहान, अतिरिक्त कलक्टर सर्व श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ व श्री हरफूल सिंह यादव, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा, प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं विभिन्न अधिशाषी अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व सिंचाई विभाग के अधीक्षक व अधीशाषी अभियंता भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!