
अजमेर। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत कल 27 जून को प्रातः 9.30 बजे किशनगढ़ आएंगे। श्री लखावत यहां वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर आचार्य पदारोहण रजत र्कीति महोत्सव में शिरकत करेंगे। श्री लखावत नागरीदास जी एवं तेजाजी पेनोरमा के संबंध में इतिहासकार, साहित्यकार एवं जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे।