25वां आचार्य पदारोहण रजत कीर्ति चारित्र महोत्सव
मदनगंज-किशनगढ़। वात्सल्य वारिधि जैन धर्म प्रभावक आचार्य श्रीवर्धमान सागर आचार्य पदारोहण रजत किर्ति चारित्र महोत्सव के दूसरे दिन श्रुतोत्सव के रूप में मनाया गया। समारोह की शुरूआत प्रातकालीन श्रुत पूजा के साथ हुआ। पूजा के पश्चात आचार्य श्री के सानिध्य में देश के विभिन्न प्रान्तों से आये विद्ववानों की गोष्ठी का प्रथम सत्र शुरू किया गया। आमत्रित विद्ववानों ने जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज, आचार्य शांति सागर जी महाराज के कर्तव्यों का निर्वाहन करने वाले आचार्य है ।
आर्यिका प्रशान्त मति माताजी ने आचार्य शांतिसागर जी महाराज को महाआचार्य बताते हुए कहा कि आज पद प्राप्ति की लोलुप्ता बढ रही है समाज में आंकाक्षायें बढ रही है ऐसे में मार्गदर्शन की आवश्यकता है। आचार्य शांतिसागर जी के जीवन संस्मरण सुनाते हुए उन्होने कहा कि आचार्य चर्या की चासनी अपने शिष्यों को पिलाते थे एवं उन्हें आहार में नहीं उपवास में आनन्द आता था। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मुकेश पाण्डया व विकास छाबडा ने बताया कि डा कपूर्रचंद जैन द्वारा जैन इतिहास के 20 वी व 21वी सदी में श्रवण परम्परा के इतिहास के तथ्य प्रस्तुत किए एवं आचार्य शांतिसागर जी महाराज के आदर्श प्रस्तुत करते हुए आचार्यवर्धमान सागर जी महराज के बारे में बताते हुए उन्हे दृढ निश्चियी आचार्य बताया। समारोह मे डा फुल चंद प्रेमी, पडिंत शिवचरण लाल, पंडित मूलंचद लुहाडिया, चंतना जैन, भागचन्द जैन, नौरतमल झांझरी, प्राणेश बज, प्रोफेसर मिलाप चंद जैन, कमल वैद, बसन्त वैद आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर किशनगढ विधायक भागीरथ चौधरी, डग विधायक आर सी सुनारीवाल, जिला प्रमुख सीता माहेश्वरी, परिषद सभापति गुणमाला पाटनी, नीरज जैन आदि उपस्थित थे।
इस दौरान डा आनन्द प्रकाश शास्त्री द्वारा लिखित व सम्पादित पुस्तक पंच संग्रह का विमोचन हुआ।
नि:शुल्क विकंलाग शिविर का हुआ शुभारम्भ
आचार्य श्री वात्सल्य वारिधि वर्धमान सागर महाराज के रजत किर्ति चारित्र समारोह के दापैरान मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन नवयुवक मंडल द्वारा विशाल निशुल्क विकंलाग शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन आर के मार्बल्स ग्रुप के विमल पाटनी, निर्मल कुमार सेठी, भागीरथ चौधरी, सरिता जैन, संजय पापडीवाल, गुणमाला पाटनी द्वार किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष संजय पाडंया द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस मौके पर मंडल के अभिषेक बोहरा, मुकेश बाकलीवाल, दिलीप गंगवाल, अनुज पाण्डया, अभिषेक कासलीवाल, मनोज वैद, धीरज पाटोदी, अकिंत पाटौदी, विकास बोहरा दिनेश पाटनी, शैलेन्द्र बाकलीवाल, मनीष पाटनी, विमल पाटनी, राजेश रांवका आदि उपस्थित थे।
पत्रकार दरड़ा की चतुर्थ पुण्य तिथि 28 को रक्तदान शिविर का आयोजन
मदनगंज-किशनगढ़। वरिष्ठ पत्रकार स्व धरम दरडा की चतुर्थ पुण्य तिथि पर धरम दरडा मेमेारियल ट्रस्ट व जैन सौश्यल ग्रुप मार्बल सिटी के सयुक्त तत्वावधान में शनिवार को प्रात 8.30 से दोपहर 1 बजे तक यज्ञ नारायण अस्पताल स्थित आर के ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्व धरम दरडा की पुण्य स्मृति में इसी दिन रक्त दाता संघ की स्थापना भी की जा रही है जिसमें स्वेच्छिक रक्तदान करने वालों का पजीयन किया जायगा ताकि जरूरत के समय रक्त की अनुउपलब्धता पर रक्त उपलब्द करवाया जा सकें।
आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन आज
मदनगंज-किशनगढ़। भारत विकास परिषद शाखा मदनगंज व श्री राधा सर्वेश्वर ओषधालय के सयुक्त तत्वावधान में श्री बडे गणैश मन्दिर विकास समिति कृष्णापुरी के सौजन्य से विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को श्री राधासर्वेश्वर मन्दिर प्रांगण में किया जा रहा है। शाखा अध्यक्ष श्यामसुन्दर दरगड ने बताया कि शिविर निम्बार्कपीठ सलेमाबाद के युवाचार्य श्यामशरण देवाचार्य के सानिध्य में सम्पन्न होगा। शिविर प्रभारी विजयकरण सोनी ने बताया कि शिविर में विभिन्न जटिल रोगों का निदान परामर्श किया जायेगा साथ ही निशुल्क दवा का वितरण भी किया जायेगा। शिविर प्रात 8 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर सहप्रभारी राजकुमार कासट ने बताया कि शिविर का उदघाटन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व मार्बल एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश टांक करेगें।
हृदय रोग परामर्श शिविर
मदनगंज-किशनगढ़। मार्बल ऐरिया स्थित किशनगढ मार्बल अस्पताल में शुक्रवार को प्रात 10 बजे से 1 बजे तक हदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जयपुर के सुप्रसिद्व हदय रोग विशेषज्ञ डा देवेन्द्र श्रीमाल द्वारा हदय से सम्बन्धित रोग जैसे असामान्य धडकन, सीने में दर्द, मारीपन, घुटन, दबाव व शारीरिक कार्य करने पर श्वास का तेज चलना दम घुटना, उच्च रक्त चाप, हार्ट अटैक से सम्बन्धित रोगियों को परामर्श दिया जायेगा।
-राजकुमार शर्मा