एसडीओ ने लगाई ग्राम बलाड में रात्रि चौपाल

beawar samacharब्यावर। जवाजा पंचायत समिति की बलाड ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी आईटी सेन्टर पर गुरूवार को एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता तथा ग्राम सरपंच श्रीमती मेणी देवी एवं समाजसेवी सम्पतसिंह , पूर्व सरपंच भौमसिंह रावत सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों,, तथा विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
एसडीओ ने रात्रि चौपाल में बलाड पंचायत क्षेत्रा के गांवों से आये हुए लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं एवं परिवेदनाओं की सुनवाई की तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये। इन समस्याओं में लोदोका बाड़िया में सार्वजनिकनिर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क के सहारे नाली निर्माण कराने, पंचायत के ग्राम कुशालपुरा , झूंठा का गुवाड़ी एवं सेमल़ा में विद्युत समस्या का निवारण कराने , ग्राम रूपाहेली में होररखे अतिक्रमण को हटवाने , गढ़ीथोरियान एन.एच. 8 पर स्थित शराब दुकान की वज़ह से होरही परेशानियों से निज़ात दिलाने सहित करीब 15 समस्याएं थी। इस मौकेपर एसडीओ के निर्देशन में तहसीलदार मदनलाल जीनगर, हलका पटवारी भूअभिलेख निरीक्षक, ग्रामसेवक सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत वितरण निगम इत्यादि विभागों के स्थानीय अधिकारियों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित रहें तथा एसडीओ के निर्देशानुसार समस्याओं समुचित निवारण हेतु आश्वस्त किया।

विद्युत निगम द्वारा रीको क्षेत्रा के उपभोक्ताओं हेतु दो नये पूछताछ केन्द्र स्थापित
ब्यावर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से अजमेर रोड़ रीको क्षेत्रा के उपभोक्ताओं की सुविधार्थ दो नये पूछताछ केन्द्र चालू किये हैं। इनमें एक पूछताछ केन्द्र पीपलाज पावर हाउस में चालू किया गया है कि जिसके नम्बर 7568744511 है तथा दूसरे पूछताछ केन्द्र राधावल्लभ पावर हाउस में स्थापित किया गया है जिसके नम्बर 7568724611 है।
विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता (रीको) अवतार सिंह रावत ने बताया कि अजमेर रीको क्षेत्रा से संबंधित उक्त पूछताछ केन्द्र के माध्यम से ऐसे उपभोक्ता जो पीपलाज पावर हाउस / राधावल्लभ पावर हाउस से जुड़े क्षेत्रा से हैं, वहां की विद्युत सप्लाई बंद होने अथवा चालू होने संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आय प्रमाणपत्रा नहीं मांगे जाएं
ब्यावर। बीईईओ जवाजा के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक /उच्च प्राथमिक निजी़ विद्यालयों केा निर्देश दिये गए हैं कि आर.टी. ई. अन्तर्गत शिक्षा सत्रा 2014-15 में प्रवेश के समय एस./एसटी/निशक्त जन/ राज्य व केन्द्र सरकार के बीपीएल सूची में सम्मिलित अभिभावकों के बालकों से आय प्रमाण पत्रा की मांग नहीं की जाएं।
यह जानकारी अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी जवाजा श्रीमती धीरज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों ने बार-बार सम्पर्क के बावजूद भी पंजीकरण नहीं है, तुरन्त करें अन्यथा ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध मान्यता नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!