ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने शुक्रवार को ऑफिसर्स सभागार में तीन महत्वपूर्ण बैठकें ली। उन्होंने क्षेत्रा में आमजन हितार्थ चिकित्सा एवं उपचार सुविधाएं समुचित रूपसे संचालन हेतु गठित राजस्थान मेडकेयर रिलीफ सोसायटी (सीएससी जवाजा एवं टॉडगढ)़ तथा श्रीचांदमल मोदी आयुर्वेचिकित्सालय ब्यावर से रोगी कल्याण समिति की बैठकें लेकर संबंधित समिति पदाधिकारियों के साथ ज़रूरी विचार-विमर्श कर कई निर्णय लिये एवं समुचित स्वीकृतियां प्रदान की।
रोगी कल्याण समिति की बैठक
एसडीओ ने ब्यावर में चल रहे श्रीचांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय से जुड़ी रोगी कल्याण समिति की बैठक इस समिति के सचिव एवं चिकित्सालय प्रभारी डॉ0 रमाशंकर पचौरी तथा समिति सदस्य सर्वश्री राजेन्द्र गर्ग , हरीश मून्दड़ा व मदन मोहन मोदी के साथ जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ0 बृजेश मुद्गल की मौजूदगी में रोगी कल्याण समिति की गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श किया। रोगी कल्याण समिति के सचिव एवं चिकित्सालय प्रभारी डॉ0 पचैारी के द्वारा चिकित्सालय में ए.सी. की आवश्यकता बताई गई, जिस पर चर्चा उपरान्त समिति सदस्य मदन मोहन मोदी ने ए.सी. उपलब्ध करवाने की सहमति प्रदान की। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 मुद्गल ने आमजन के कल्याणार्थ बेहतर आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से जवाजा में स्थित एक पुराने भवन की समुचित सार-सम्भाल एवं अत्यावश्यक मरम्मत की जरूरत बताई।
सीएससी जवाजा की एमआरएस बैठक
एसडीओ भगवती प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा (सीएसएसी) प्रभारी एवं मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जवाजा (एमआरएस) के सचिव डॉ0 एन.के.महावर ने समिति सदस्य सर्वश्री दुलराज जैन, मुकेश शर्मा व ओमप्रकाश सैनी तथा जवाजा बीसीएमओ डॉ0 सी.एल.परिहार की मौजूदगी में बैठक ऐजेण्डा प्रस्तुत किया। सदस्य सचिव डॉ.महावर के अनुसार एमआरएस जवाजा द्वारा वित्त वर्ष 2013-14 की अवधि में 31 मार्च 2014 तक 50 लाख 23 हजार 303 रूपये का व्यय हुआ तथा 9 लाख 55हजार 329 रूपये राशि का बैंक में अंतिम शेष रहा। बैठक दौरान समिति सदस्य मुकेश शर्मा ने सीएससी में सप्ताह में एकबार पानी का टैंकर उपलब्ध करवाने तथा समिति सदस्य दुलराज जैन ने वाटरकूलर पर एक्वागार्ड लगाने की सहमति प्रदान की ।
बैठक मंे हुए निर्णय अनुसार जवाजा सीएससी में प्रसूतिगृह के पीछे प्रसूताओं हेतु कपड़े धोने केलिए नल व पक्का स्थान की उचितव्यवस्था करवाई जाएगी। समिति अध्यक्ष ने चिकित्सालय में लगे इनवर्टर हेतु नई बैट्री क्रय करने, कार्यालय हेतु स्टेशनरी क्रय, नवीन कम्प्यूटर मय प्रिन्टर सहित क्रय करने, राजहित एवं जनहित की दृष्टि से विविध ज़रूरी व्ययों तथा अनुमोदन व कार्याेत्तर बाबत् स्वीकृति प्रदान की। साथही सीएससी के नज़दीक स्थित पेयजल स्त्रोत हैण्डपम्प को दुरूस्त रखने हेतु पीएचईडी के सहायक अभियन्ता मुकेश महावर को निर्देशित किया गया।
सीएससी टॉडगढ़ की एमआरएस संबंधी गतिविधि
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएससी टॉडगढ़ के एमआरएस सचिव डॉ0 विनोद कुमार शर्मा, समिति सदस्य डॉ. दीपक कश्यप आदि के संग एसडीओ भगवती प्रसाद ने एमआरएस के द्वारा जनहित में होरहे क्रियाकलापों पर चर्चा एवं समुचित दिशा-निर्देशन देते हुए अपेक्षित स्वीकृति प्रदान की। सदस्यसचिव के अनुरोध पर एसडीओ ने बैठक दौरान मौजूद पीएचईडी एईन मुकेश महावर को सीएससी हेतु पानी का कनेक्शन ज़ारी करने की हिदायत दी। पीडब्ल्यूडी के एईएन एस.एस.सलूजा को सीएससी भवन विस्तारार्थ के अनुक्रम में अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सीएससी प्रभारी को केन्द्र की साफ-सफाई, बैडशीट की समुचित धुलाई एवं बदलाव करने, एयर कंडीशनर व्यवस्था प्रथमतः दानदाताओं के सहयोग से करने, केन्द्र परिसर में पौधारोपण करने, वर्षा जल निकासी व्यवस्था एवं सीएससी के चहुंओर करीब एक किमी. लम्बी चाहरदीवारी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत अथवा पंचायत समिति के माध्यम से करवाने का सुझाव दिया तथा केन्द्र में कर्टेन, टीनशैड लगवाने आदि की स्वीकृति प्रदान की।
सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित होगी एम्बूलेन्स की जानकारी
ब्यावर। एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा जवाजा एवं टॉडगढ क्षेत्रा में तैनात सीएससी मेडिकल ऑफिसर को हिदायत दी है कि पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत एम्बूलेन्स सेवा 104 एवं 108 की जानकारी जरूरतमंद लोगों के हितार्थ सार्वजनिक स्थलों पर लिखवायी जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर ज़रूरतमंद व्यक्ति को चिकित्सा हेतु एम्बूलेन्स सेवा का लाभ उठाने में सहुलियत रहें ।
एसडीओ के अनुसार इस जानकारी में एम्बूलेन्स के वाहन चालक का नाम , मोबाईल नम्बर आदि का समावेश किया जा सकता है।
उपखण्ड स्तरीय जनअभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक माह के अंतिम शुक्रवार को होगी
ब्यावर। उपखण्ड कार्यालय ब्यावर में अब हर माह के अंतिम शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। यह जानकारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने उनकी अध्यक्षता मंे आज हुई समिति बैठक दौरान दी।
शुक्रवार हुई इस बैठक में डीएससपी घनश्याम शर्मा, नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, बीसीएमओ डॉ. सी.एल.परिहार, वरिष्ठ पशुपालन चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्वास कुमार, सीडीपीओ गीता शर्मा तथा , सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सहित अन्य विभागीय अधिकारी/समिति सदस्य उपस्थित हुए।
एसडीओ ने बैठक दौरान जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियेां एवं जागरूक नागरिकों को सलाह दी िक वेे अपने अभाव अभियोग संबंधी प्रकरण को पहले संबंधित विभागीय-कार्यालय में दर्ज़ कराएंगे और यदि एक माह तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उसे माह के अंतिम शुक्रवार को यहां उपखण्ड कार्यालय में होने वाली उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति में प्रस्तुत करें ताकि उसपर आवश्यक की जासकें।
सैक्टर अधिकारियों की बैठक 30 जून को आहूत
ब्यावर। एक जुलाई से तीन जुलाई तक होने जा रहे सम्पर्क अभियान को दृष्टिगत रखते हुए एसडीओ भगवती प्रसाद ने ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत तैनात समस्त सैक्टर अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सोमवार 30 जून को प्रातः 10 बजे अपने कार्यालय में आहूत की है।
एसडीओ ने बताया कि बैठक में आते समय सैक्टर अधिकारीगण सम्पर्क अभियान प्रार्थना पत्रा इंद्राज़ संबंधी रजिस्टर साथ आवश्यक रूपसे लेकर आएंगे।