वंचित बालिकों को शिक्षा से जोड़ेंगे फील्ड समन्वयक

arainअरांई। एजुकेट गल्र्स संस्था द्वारा शुक्रवार को रामेश्वर सेवा सदन सभा भवन में टीम बालिका चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के प्रोग्राम अस्सिटेंट राकेश कुमार ने सम्भागियों को संस्था का परिचय देते हुये मुख्य उदेश्श्य ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडना बताया। उन्होनें बताया कि संस्था ने अरांई ब्लॉक की २२४ सरकारी विद्यालयों में वंचित बालिकाओं को शिक्षा से जोडने की शुरूआत कर दी है। इससे बालिकाओं को शिक्षा में सम्बल मिलेगा। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों में ४५ टीम बालिकाओं का चयन किया गया। जो क्षेत्रीय समन्वयकों के साथ साथ अन्य ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी। ब्लॉक ऑफिसर प्रमोद भाटी ने सम्बोधित करते हुये टीम बालिकाओं को अपने गांव के विकास के लिए समाज सेवा के रूप में जुडकर कार्य करने का आह्वान किया। नवनीत सिंह, गोविन्द सिंह आईएमपी, हनुवन्त सिंह सहित क्षेत्रीय समन्वयक मनीष कुमार भण्डिया, उस्मान खां, भानुप्रताप सिंह,मोनू कुमारी, लक्ष्मीनारायण आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस दौरान अरांई ब्लॉक के ६० गंावों के सम्भागियों ने भाग लिया।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को जेल
अरांई। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार कटसूरा निवासी आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों भारला निवासी एक नाबालिग लडकी व परिजनों द्वारा नाबालिग लडकी को जबरन घर से उठाकर अजमेर के पास स्थित माकडवाली के जंगलों में दुष्कर्म करने की अरांई थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।इस पर कार्यवाही करते हुये अरांई पुलिस ने कटसूरा निवासी प्रहलाद पुत्र भक्षाराम गुर्जर उम्र २३ वर्ष को गिरफ्तार कर किशनगढ न्यायालय में पेश किया। हैडकान्स्टेबल शिवचरण मीणा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी प्रहलाद को जेल भेज दिया गया।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!