



इससे पूर्व सोलथम्भा धर्मशाला पुरानी मण्डी में आषाढ शुक्ल की एकम् पर प्रातः देवस्थापना पुजन छान और उपनयन संस्कार जैसे धार्मिक आयोजन और सुंदरकाण्ड पाठ का आयेाजन किया गया। इस मौके पर आयोजक परिवार के शिवशंकर, उमाशंकर, हरिशंकर, रमाकान्त, दीपक, निखिल, अखिल सहित विष्णुदत्त त्रिपाठी, प्रेम त्रिपाठी, मुन्ना त्रिपाठी, अनिता भदेल, कंवल प्रकाश किशनानी मौजूद थे।
प्रकाश शर्मा
मो. 823855658